Translate

Monday, March 23, 2020

नगर को साफ-सुथरा स्वच्छ रखने में नगर निगम महत्वपूर्ण भूमिका निभाये : खन्ना


शाहजहाँपुर ।। प्रदेश के संसदीय कार्य, वित्त, चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना की अध्यक्षता में नगर निगम के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आहूत की गयी। बैठक में श्री खन्ना ने नगर निगम के विकास कार्यों एवं अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा करते हुए कहा कि नगर निगम की आय बढ़ाने एवं छूटे भवनों को कर की परिधि में लाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जाये। निकाय की सम्पत्तियों के किराये की वसूली पर भी विशेष जोर दिया जाये। उन्होंने कहा कि नगर निगम में भवन के सापेक्ष पानी के कनेक्षन कम हैं। जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि अवैध पानी कनेक्षनों की नीति बनाकर रेग्युलर किया जाये। वित्त मंत्री ने सफाई व्यवस्था पर समीक्षा करते हुए कहा कि घरों से कूड़े के उठाने की प्रक्रिया को और मजबूत किया जाये। नगर को साफ-सुथरा स्वच्छ रखने में नगर निगम महत्वपूर्ण भूमिका निभाये। जब नगर स्वच्छ रहेगा तो बीमारियाॅ स्वतः प्रवेश नहीं कर पायेगी। साथ ही नगरवासियों से अपील की कि अपने षहर को स्वच्छ रखने में नगर निगम का सहयोग करें। संसदीय कार्य मंत्री ने कूड़ा प्रबन्धन के सम्बन्ध में कई सुझाव दिये और शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंने राजघाट पुलिस चैकी से पुत्तूलाल चैराहे तक सड़क के चैड़ीकरण करने हेतु प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिये। श्री खन्ना ने कहा कि दुर्गा होटल से टाॅउनहाल तक दोनों तरफ रेलिंग व लाइट आदि का सौन्दर्यीकरण कराया जाये तथा अजीजगंज लिपिकर कैनाल के आगे एक पैंटूल पुल बनाये जाने हेतु सिंचाई विभाग को प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने के निर्देश दिये।इस अवसर पर सफाई कर्मचारी के अध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ बालमिकी, जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह, नगर आयुक्त श्री संतोष शर्मा, अपर नगर आयुक्त श्री एस0के0सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पर

No comments: