Translate

Thursday, March 12, 2020

गन्ना किसान डिग्री कालेज पुवायाँ में साधारण सभा समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई



शाहजहाँपुर ।। गन्ना किसान डिग्री कालेज पुवायाँ में साधारण सभा समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गयी।बैठक में समिति द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया कि लेखाकार व लिपिक का पद रिक्त होने पर शासकीय कार्य बाधित हो रहे हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने उक्त को संज्ञान में लेते हुए तहसील पुवायाँ के लेखाकार को सप्ताह में दो दिवस कार्य हेतु सम्बद्ध करने व कम्प्यूटर आपरेटर की व्यवस्था करने के निर्देश सम्बन्धित को दिये। समिति द्वारा यह भी प्रस्ताव रखा गया कि चीनी मिल पर बकाया धनराशि का भुगतान करा दिया जाए, तथा रामपाल सफाई कर्मचारी को मानदेय में बढ़ोत्तरी कर दी जाए। जिस पर अध्यक्ष/जिलाधिकारी ने उक्त प्रस्ताव को पारित करते हुए चीनी मिल के भुगतान को जल्द से जल्द कराने तथा रामपाल सफाई कर्मचारी का फुल टाइम के हिसाब से मानदेय में बढ़ोत्तरी करने के निर्देश सम्बन्धित को दिये। श्री सिंह ने कहा कि शौचालय व छत की मरम्मत हेतु स्टीमेट बनाकर जल्द से जल्द प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि फर्नीचर व विद्युत उपकरण की मरम्मत हेतु भी प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत किया जाए ताकि गन्ना किसान डिग्री कालेज जीर्णोधार किया जा सके। जिलाधिकारी ने भूमि प्रबन्ध के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी पुवायाँ को निर्देश दिये कि गाटावार भूमि उल्लेख कर प्रस्तुत करें, जो जमीन कब्जा युक्त हैं उसे कब्जा मुक्त करें। भूमि का आवंटन वार्षिक ठेके पर किया जाए तथा सरकारी ट्यूबेल हेतु स्टीमेट तैयार कर जल्द से जल्द स्थापित करने का कार्य प्रारम्भ किया जाए। उन्होंने कहा कि साधारण सभा समिति की बैठक त्रिमासिक की जाए तथा विद्यालय में अनाधिकृत व्यक्ति नहीं रहना चाहिए। आवासीय व्यवस्था हेतु अनुसूचित जाति/अनु0जनजाति के बच्चों को ही उपलब्ध करायी जाए। आवास में रह रहे अनुसूचित जाति/अनु0जनजाति के बच्चों को सूची बोर्ड पर चस्पा की जाए। आवास में अनाधिकृत रहने वाले व्यक्ति पर विधिक कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने गन्ना किसान डिग्री कालेज का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर विधायक पुवायाँ श्री चेतराम वर्मा, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चन्नप्पा, मुख्य विकास अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तंवर, वरिष्ठ कोषाधिकारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: