Translate

Thursday, March 12, 2020

माटीकला से सम्बन्धित उद्योग स्थापित करने के उद्देश्य से बैंक से ऋण प्रदान कराने हेतु साक्षात्कार 13 मार्च को



शाहजहाँपुर।। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गजेन्द्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के अन्तर्गत माटीकला से सम्बन्धित उद्योग स्थापित करने के उद्देश्य से बैंक से ऋण प्रदान कराने हेतु साक्षात्कार के आधार पर लाभार्थियों का चयन करने के लिए जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक, समिति के अध्यक्ष/परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी, उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, बरेली की अध्यक्षता में 13 मार्च, 2020 को दिन में 11 बजे स्थान जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में आयोजित की जायेगी। इस योजना के अन्तर्गत माटीकला से सम्बन्धित व्यावसायिक गतिविधियाॅ यथा-खिलौना निर्माण, घरेलू उपयोग के उत्पाद (प्रेषर कुकर, घड़ा, सुराही, जग, कुल्हड़ गिलास, कटोरी, अचारदानी, कप, प्लेट्स डोंगे इत्यादि) भवन निर्माण सामग्री (फ्लोर टाइल्स, रूफ टाइल्स, लैट्रिन पैन, पाइप, वाॅश बेसिन इत्यादि) सजावटी सामान (गुलदस्ता, गार्डन पाॅट्स बोनसाई पाॅट्स, लैम्पस इत्यादि) बनाने हेतु उद्योग स्थापित करने के उद्देश्य से प्रशिक्षित अभ्यार्थियों को रू0 10.00 लाख तक प्रोजेक्ट पर बैंक से ऋण स्वीकृत कराये जायेंगे। प्रोजेक्ट लागत का 05 प्रतिशत उद्यमी अंशदान तथा 95 प्रतिशत बैंक ऋण अनुमन्य होगा, जो नियमानुसार 05 वर्ष के लिये देय होगा। 25 प्रतिशत मार्जिनमनी उपादान के रूप में शासन द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। इस योजनान्तर्गत व्यक्तिगत इकाईयाॅ ही स्थापित करायी जायेगी। यह योजना उत्तर प्रदेश में माटीकला से सम्बन्धित कारीगरों को वित्तीय सहायता प्रदान कर व्यावसायिक दृष्टिकोण से समर्थ होने में मदद करेगी। इससे माटीकला से सम्बन्धित कारीगरों एवं शिल्पियों की तात्कालिक वित्तीय आवश्यकता दूर हो सकेगी तथा उन्हें मार्जिनमनी उपादान प्राप्त होने से उन पर पड़ने वाली वित्तीय भार कम होगा।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: