Translate

Monday, September 2, 2019

पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में छात्र का फांसी के फंदे पर लटका मिला शव

मौके पर एसडीएम सदर, सीओ सदर, थाना मटसैना फाॅरेंसिंक टीम पहुंची

11वीं का था छात्र-मिला एक लिखा हुआ नोट भी-की जा रही मामले की जांच

फिरोजाबाद।। थाना मटसैना क्षेत्र वजीरपुर जेहलपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय जो कि आवासीय है में 11वीं के एक छात्र का शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। मौके से एक लिखा हुआ नोट भी बरामद हुआ है। आज सुबह मौके पर एसडीएम सदर राजेश कुमार, सीओ सदर बल्देव सिंह खनेड़ा, थाना मटसैना फाॅरेंसिंक टीम भी पहुंच गयी साथ ही चौकी प्रभारी सिविल लाइन सर्वेश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे वही शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया जा रहा है।बताते चलें कि जनपद हाथरस के सादाबाद क्षेत्र नगला ध्यान निवासी 16 वर्षीय अरूण कुमार पुत्र तेजवीर सिंह फिरोजाबाद के थाना मटसैना क्षेत्र वजीरपुर जेहलपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में 11वीं का छात्र था और यहीं रहकर पठन पाठन कर रहा था। वह अपनी कक्षा का माॅनीटर भी था। आज तड़के उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। रूम पार्टनर दयानंद की आंख खुली तो पता चला फिर सबको जानकारी दी गयी। जानकारी मिलते ही मौके पर मौके पर एसडीएम सदर राजेश कुमार, सीओ सदर बल्देव सिंह खनेड़ा, थाना मटसैना फाॅरेंसिंक टीम भी पहुंच गई। छात्र के पास से एक लिखा नोट मिलना भी बताया जा रहा है। जिसमें किसी भगवतशरण मित्र का जिक्र है। फिलहाल मामले की जांच करते हुये शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाने के साथ ही उसके परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। दयानंद ने बताया बिजली न होने की वजह से काफी देर तक जागते हुये देर रात सोए थे। सीओ सदर बल्देव सिंह खनेडा ने बताया प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: