Translate

Saturday, September 28, 2019

जिलाधिकारी ने नौबस्ता गल्ला मण्डी का किया निरीक्षण


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने नौबस्ता गल्ला का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि 20 अक्टूबर को पोलिंग पार्टियां यहां से रवाना होगी तथा 24 अक्टूबर को मतगणना भी यही पर होनी है इसलिए 15 अक्टूबर तक मंडी की दुकानों को खाली करा लिया जाये निरीक्षण के दौरान एडीएम एल०ए०,सिटी मजिस्ट्रेट,मंडी सचिव आदि सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

पैदा कर सडक पर छोडा , सुभाष चिल्ड्रन होम ने दिया सहारा


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।अज्ञात बालिका आयु लगभग 2 दिन बांदा बाल कल्याण समिति के आदेश से विशेष दत्तक ग्रहण इकाई सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी में अवश्य दिया गया आज बालिका को अपने संरक्षण में लेने के बाद सुभाष चिल्ड्रन होम के कार्यकर्ता रुचि सचान द्वारा बालिका को लाला लाजपत राय चिकित्सालय में प्रारंभिक परीक्षण कराया गया वहां के डॉक्टरों द्वारा बालिका को कमजोर  एवं वजन कम  के बावजूद भी स्वस्थ घोषित किया गया सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ने बताया कि1 वर्षों में कई बालिकाएं छोड़ी जा चुकी हैं और बताया कि ऐसे कई बच्चियां जोकि सड़क पर छोड़ी गई हैं उन बच्चों का जीवन बचाना बहुत मुश्किल होता है लेकिन जो बच्चे बच जाते हैं वह बहुत ही भाग्यशाली होते हैं और और समाज के लिए एक संदेश दिया की किसी ऐसे बच्चों को फेंकने से अच्छा है की चाइल्ड लाइन पर योजना 1098 पर फोन कर सूचित कर दें ताकि उन बच्चों का जीवन बचाया जा सके और किसी गलत हाथों में ना जाएं गैरकानूनी गोद को बढ़ावा न दिया जाए क्योंकि और बताया कि महोबा चाइल्ड लाइन के प्रयास से बालिका को सुभाष चिल्ड्रन होम तक पहुंचाया गया।

देशभक्त और भारत के महान क्रांतिकारी शहीद सरदार भगत सिंह की जयंती पर किया विचार गोष्ठी व् मिष्टान वितरण का आयोजन कर उनको दी श्रद्धांजली


आगरा। जाट युवा संगठन के तत्वावधान में देशभक्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद सरदार भगत सिंह की 112वीं जयंती के उपलक्ष्य में पश्चिमपुरी स्थित लष्मनपुरी कॉलोनी में विचार गोष्ठी का आयोजन एंवम मिष्टान वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक चौ.रूपेश खिरवार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पवन चौधरी व संचालन रवि फौजदार ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद भगत सिंह चित्र पर पुष्प अर्पित ओर दीप प्रज्वलित कर किया। विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते पवन चौधरी ने बताया कि शहीद भगत सिंह को उन्हें भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के सबसे प्रभावशाली क्रांतिकारियों में से एक माना जाता है। उनका जन्म 28 सितम्बर 1907 को पंजाब के लायलपुर के बाबली गांव में हुआ था। यह अब पाकिस्तान का हिस्सा है। महज 23 वर्ष 5 माह और 23 दिन के अल्पकालीन जीवन में उन्होंने देशभक्ति के मायने बदलकर रख दिए और मातृभुमि के प्रति कर्तव्य कैसे निभाया जाता है, इसकी अद्भुत मिसाल दी। हम भगत सिंह को हमेशा याद रखे और उनके विचार धारा पर चलने का संकल्प लेते है उन होने देश को आजाद करने में अपनी एहम भूमिया निवायी है महान क्रांतिकारी भगत सिंह को श्रद्धा पूर्वक नमन किया। भगत सिंह अन्याय के खिलाफ संघर्ष के प्रतीक थे। उन्होंने क्रांति का जो बिगुल फूंका,उसके चलते ही हमे 1947 में आजादी मिली। उनका बलिदान हमे हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। शहीदो के रास्ते पर चलकर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते है। चौ.रूपेश खिरवार ने कहा कि भगत सिंह शहीद भले ही एक अरसा बीत चुका है पर अभी भी उनके विचार उतने प्रासांगिक है यह विचार वक्ताओं निराला भगत सिंह के विचार आज का समय और हमारी जिम्मेदारी विषय पर विचार गोष्ठी में कही। रवि फौजदार ने बताया कि भारत जब भी अपनी आजादी याद करते है हुए गर्व महसूस करता है तो उसका सिर उन शहीदों के लिए जरूर झुकता है जिन्होंने देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया है। विचार गोष्ठी में चौ.रूपेश खिरवार, रवि फौजदार, पवन चौधरी, लोकपाल सिंह चाहर, शिवम चौधरी, पंकज फौजदार, अतुल चौधरी, रोहित फौजदार, नीरज चौधरी, विकास चाहर, कन्हिया परिहार, निशांत परिहार, अजीत चाहर, विकास चाहर, सौरव खिरवार, रनवीर खिरवार, तनु खिरवार, हरदेव चौधरी, अभिषेक चौधरी, रोहित छौकर, सिशान्त चौधरी, मोहित खिरवार चौधरी काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जीटी रोड पर पल्टा ट्रक एस ओ ने तत्परता दिखा रोड जाम हटाया


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र  
कानपुर। बिठूर रामनगर के पास रात को ट्रक पलटने से जीटी रोड पर लगा भीषण जाम जाम को देखते हुए थाना अध्यक्ष बिठूर बिनोद कुमार सिंह ने आनन-फानन में मंगाई क्रेन ट्रक हटवा कर मन्धना चौराहे पर संभाला मोर्चा रूट डायवर्जन कर वाहनों को गंगा बैराज रोड बिठूर से चौबेपुर होते हुए वाहनों को निकाला गया 1:00 बजे दोपहर तक कड़ी मशक्कत करने के बाद जीटी रोड पर यातायात सुचार रूप से चालू हुआ जनता ने राहत की सांस ली

निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया


फिरोजाबाद।।स्व० देवीप्रसाद - रेशम देवी पारोलिया की पुण्यतिथि के अवसर पर भारत विकास परिषद नेत्र ज्योति सेवा शाखा ने शनिवार को निःशुल्क 133वां परीक्षण शिविर का आयोजन शाखा संरक्षक प्रवीन पारोलिया द्वारा किया गया। कैम्प में आगरा एस. एन. मेडिकल कॉलेज की टीम ने 31 लोगों को मोतियाबिंद से ग्रसित पाया जिन्हें सोमवार को शाखा द्वारा ऑपरेशन के लिए आगरा भेजा जाएगा। निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में मुख्य रूप से भारत विकास परिषद नेत्र ज्योति सेवा शाखा के अध्यक्ष सुशील पैंगोरिया, सचिव ओमबाबू गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज रैपुरिया, तरुण जैन, पदम कुमार गुप्ता, आनंद गुप्ता, श्रवण कुमार शर्मा, दिनेश चन्द्र गुप्ता व अन्य उपस्थित रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सभी चीनी मिलों में रिपेयरिंग और मरम्मत का कार्य चल रहा : जिला गन्ना अधिकारी


शाहजहाँपुर।। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि चीनी मिल निगोही के बाद रौजा चीनी मिल द्वारा भी पेराई सत्र 2018-19 में क्रय किये गये गन्ने के मूल्य का शत प्रतिशत भुगतान कर दिया गया हैै। इस वर्ष रौजा चीनी मिल ने 28095 कृषकों से 71.47 ला0 कु0 गन्ना क्रय किया गया, जिसका कुल देय 229.73 करोड का शत- प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है जिससे किसानो में खुशी की लहर है। चीनी मिल रौजा ने 222.88 करोड़ का भुगतान पूर्व में ही कर दिया था तथा शेष 6.85 करोड़ का भुगतान होने से इनका शत-प्रतिशत गन्ना मूल्य का भुगतान हो गया है। अब चीनी मिल मकसूदापुर, तिलहर एवं पुवायाँ पर किसानो के गन्ना मूल्य का निम्नवत शेष रह गया है,अब शेष गन्ना मूल्य का भुगतान किये जाने हेतु चीनी मिल तिलहर, पुवायाँ एवं मकसूदापुर के अध्यासियों के निर्देश दिये गये है। आगामी पेराई सत्र शीघ्र प्रारम्भ होने वाला है। सभी चीनी मिलों में रिपेयर एवं मरम्मत का कार्य चल रहा हैै। समय से चीनी मिलों का संचालन हो, इसके लिये लगातार चीनी मिलो के निरीक्षण करने हेतु सभी ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षकों को निर्देश दिये गये है। इसके साथ ही चीनी मिलों के इकाई प्रमुखों को समय से चीनी मिल संचालन हेतु पत्र भी लिखा जा चुका है तथा प्रत्येक पक्ष में चीनी मिल की प्रगति रिपोर्ट ली जा रही है। समय से चीनी मिलों के संचालन से कृषकों को लाभ होगा।    

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विद्युत बिल की शिकायत 1912 पर भी दर्ज कराकर ठीक करा सकते हैं उपभोक्ता

 

शाहजहाँपुर।। अधिशासी अभियन्ता वेद प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि शासन से निर्देश प्राप्त हुए हैं कि एक अभियान चलाकर विद्युत के घरेलू खराब विद्युत बिलो को ठीक कराया जाये। जिन विद्युत उपभोक्ताओं के बिल खराब है वह अपना बिल सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में ठीक करा सकते हैं। उपभोक्ता विद्युत बिल की शिकायत 1912 पर भी दर्ज कराकर ठीक करा सकते हैं।उन्होंने यह भी बताया कि आयुक्त बरेली द्वारा निर्देश प्राप्त हुए हैं कि खराब विद्युत परिवर्तकों को शिकायत 1912 पर जनता द्वारा सीधे दर्ज करायी जा सकती हैं। इसके अतिरिक्त उपभोक्ता अपना विद्युत बिल निकटतम सी0एस0सी0 पर भी सीधे जमा कर सकते हैं। सी0एस0सी0 पर विद्युत बिल जमा करने पर कोई भी अतिरिक्त चार्ज देय नहीं है और रसीद कटते ही धनराशि तुरन्त आनलाइन खाते में जमा हो जाती है।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी ने गर्रा घाट के पास निर्माणाधीन गांधी पार्क का औचक निरीक्षण किया


शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने गर्रा घाट के पास निर्माधीन गाँधी पार्क का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की धीमी गति को देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि निर्माण कार्यों में गति लायी जाए। गाँधी पार्क के सम्पूर्ण कार्यों को दो दिवस में पूर्ण कर लिया जाए। श्री सिंह ने कहा कि 30 सितम्बर, 2019 को इस पार्क का उद्घाटन कराकर जनता को समर्पित कर दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने गाँधी पार्क के पास रोड पर इंटरलाकिंग कराने के निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंने कहा कि गाँधी पार्क में निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण होने चाहिए। जाँच के दौरान अगर किसी प्रकार की अनियमितता पाई गयी तो सम्बन्धित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान नगर आयुक्त श्री विद्याशंकर, अपर नगर आयुक्त श्री एस0के0 सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ब्रह्मकुमारीज का विमला बहिन की तृतीय पुण्यतिथि पर भव्य कार्यक्रम


आगरा।। आगरा सीओडी कंपाउंड के पीछे नगला लालजीत सेवला स्थित ब्रह्मकुमारीज गीता पाठशाला  आश्रम पर राजयोगिनी आदरणीया बी.के. बिमला बहिन की याद में तृतीय पुण्यतिथि पर मुख्याअतिथि  राजयोगिनी बी.के. चक्रधारी दीदी सुबह 8 बजे से संगीता बहिन ने  मुरली सुनाकर भक्तो को भावविभोर कर दिया तथा आज के प्रभु शिव के महावाक्यों को भी सुनाया है तथा भक्तो ने योग व आध्यात्मक ज्ञान का भी ज्ञान दिया ।तथा सभी भक्तों ने विमला बहिन को श्रंद्धाजलि कर पुष्प अर्पित द्वीप प्रज्जलित किया।ओमशान्ति के उद्घोष के साथ कार्यक्रम की सुरुआत हुई ।कई जिलों से बरिष्ट भक्तो का आना हुआ ।एकता बहिन जी ने बताया कि बिमला बहिन के जीवन पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि बो सभी को एकता में बनाये रखती थी तथा मुझसे भी कहती थी कि आपका नाम एकता है आप हमेशा एक की है ही बनकर रहना तभी से मैने शिव ,,,(भोलेनाथ,) की बनकर जीवन जी रही हूं । समाजसेवी विजयसिंह लोधी ,नानिक चंद,विजेन्द्र प्रधान,विजयसिंह,पहुप सिंह,बंटूभाई, माला बहिन,मधु बहिन,भाबना दीदी ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया ।आयोजको ने सभी भक्तों को खाने की पूरी व्यवस्था की महिला भक्तो की भारी संख्या रही ।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र


अधिवक्ता योगेंद्र अग्निहोत्री ने गोविंद नगर विधानसभा उप चुनाव परचा भरा


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । आईरा राष्ट्रीय संगठन मंत्री व कर्मठ अधिवक्ता योगेंद्र अग्निहोत्री ने क्षेत्र में फैली समस्याओं के मद्देनजर गोविंद नगर विधान सभा से जनप्रतिनिधि के तौर पर जन सेवाभाव से आज सभी जनपार्टी के विधायक प्रत्याशी योगेन्द्र अग्निहोत्री ने गोविंद नगर विधानसभा में होने वाले उप चुनाव के लिए नामांकन कराया। विधायक प्रत्याशी योगेन्द्र अग्निहोत्री का कहना है कि समाज में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। समाज से भ्रष्टाचार मिटाने और आम जनमानस की सेवा करने क्षेत्र का विकास कराने, गरीबों को उनका हक दिलाने के उद्देश्य से गोविंद नगर विधानसभा से विधायक पद पर  चुनाव लड़ रहे हैं। हमारे सवाददात विकास कुमार ने बताया। नामांकन के अवसर पर योगेंद्र अग्निहोत्री के अलावा सभी जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पासवान , पूर्व लोक सभा प्रत्याशी आलोक कुमार, अजय कुमार श्रीवास्तव, अविनाश श्रीवास्तव,अधिवक्ता ए.के.श्रीवास्तव, अधिवक्ता  पी.के.पांडेय, संजय शर्मा,  विजय कुशवाहा, गुड्डू सिंह, जहीर खान, आशु खान, नितेश कुमार, नरेंद्र सविता आदि लोग मौजूद रहे।

बरबर चौकी इंचार्ज सुनील कुमार ने गोकशी करने वालों को दिया सीधा अल्टीमेटम

पीड़ितों का किया जाएगा बरबर पुलिस चौकी पर सम्मान

शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। जनपद के बरबर चौकी प्रभारी सुनील कुमार ने बरबर पुलिस  चौकी का चार्ज संभालते ही गोकशी करने वालों पर  शिकंजा कस रखा है और कईयों को जेल भेज चुके हैं इतना ही नहीं शराब बनाने वालों सोहदो मनचलों पर भी शिकंजा कस रखा है और बरवर चौकी प्रभारी सुनील  कुमार का कहना है कि मैं किसी बिना दबाव के कार्य करूंगा गरीबों पीड़ितों को बरबर चौकी पर पूरा सम्मान दिया जाएगा किसी के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा गोकशी करने वालों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा देर रात तक घूमने वाले युवकों पर भी पूछताछ की जाएगी और बरबर कस्बे की जनता और पुलिस के बीच एक मजबूत रिश्ता बनाने की पुरजोर कोशिश रहेगी और मीडिया कर्मियों से भी सहयोग की अपील की और कहा बरबर चौकी पर मीडिया कर्मियों को पूरा सम्मान दिया जाएगा फिलहाल देखना यह है कि सुनील सिंह कितनी अपनी बातों पर खरा उतरते हैं यह आने वाला वक्त बताएगा बताते चलें इससे पहले कृपेन्द सिंह भी बर्बर चौकी पर चौकी इंचार्ज रहे और गोकशी करने वालों की जेल भेजने की लाइन लगा रखी थी गोकशी करने वालों मैं एक डर दिखने लगा था लेकिन कुछ ही महीनों में उनका ट्रांसफर हो गया जो इस समय मोहम्मदी कस्बा इंचार्ज हैं।

ब्लॉक स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता में विजयी परचम फहरा कर लुबना खान जनपद स्तर पर कराएंगी अपनी प्रतिभा के दर्शन


कुंदरकी,मुरादाबाद।। कुंदरकी नगर स्थित जेल एम इंटर कॉलेज में ब्लॉक स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें ब्लॉक के नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के इंटरमीडिएट कॉलेजों ने प्रतिभाग किया जिसमें किसान पब्लिक इंटर कॉलेज की कक्षा 12 की छात्रा लुबना खान ने सभी कॉलेज के छात्रों को पछाड़कर प्रथम स्थान प्राप्त किया उनका चयन जिला स्तर पर अपने अपने ब्लॉकों में प्रथम आने वाले छात्र छात्राओं के की प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महाम फातिमा का जिला स्तर पर हुआ चयन


कुंदरकी,मुरादाबाद।। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कुंदरकी में आयोजित ब्लॉक स्तरीय इंटरमीडिएट कॉलेजों की भाषण प्रतियोगिता में किसान पब्लिक इंटर कॉलेज कुंदरकी की कक्षा 9 अंग्रेजी माध्यम कि छात्रा महाम फ़ातिमा ने संपूर्ण ब्लॉक क्षेत्र के माध्यमिक स्कूलों की इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बनाया और जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ फातिमा का चयन इस अवसर पर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य मनीषा सक्सेना ने छात्रा व कॉलेज प्रवक्ता मुशाहिद हुसैन को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अखण्ड राम नाम संकीर्तन का जमकर सामूहिक भजन किया


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । बिठूर के ध्रुव टीला स्थित दत्तात्रेय मन्दिर प्रांगण में सदगुरू जेरे महाराज जी के सजीवन समाधि स्थल पर पूना से आए राम भक्तों ने जमकर इनमे महिलाए भी थी ने जमकर राम नाम स्वर भजन किया इस पुण्य अवसर पर दीपक धोडके, अशोक जोशी,रविन्द्र कुलकर्णी, प्रभाकर कामे, शशिकान्त कुलकर्णी,निर्मल डिगरी, अगली धोडके,शैलेजा जोशी, संगीत,विजय श्री,अनघा,आदि मौजूद थे ये पूरा समूह नैमीसारण्य से लौटे थे।

पचीस हजारिया बदमाश मेराज का पुलिस ने किया हाफ एनकाउन्टर


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। जनपद के थाना फजलगंज पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा के नेतृत्व में मुठभेड़ के बाद शातिर अपराधी मेराज जो कि शहर के मछलियाँ का रहने वाला है को एक तमंचा दो कारतूस के साथ गोविंद नगर ढाल के पास से गिरफ्तार किया । 25000 के इनामी मेराज पर 7 मुकदमे हैं जिसमें एक थाना फजलगंज से लूट का भी है । यह कहना गलत न होगा कि अपने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अन्नत देव जी के  कुशल दिशा निर्देशन के चलत उनके आने के बाद कानपुर शहर जिसे प्रधानमंत्री मोदी जी स्मार्ट सिटी बनाना चाहते है हालत यह है कि जनपद मे अब बदमाशो की गणना उगली पर गिनना लायक हो गयी अब तक लगभग 94 से ज्यादह हाफ एनकाउन्टर हो चुके है यहाँ सलमान खान की फिल्म गर्व की याद ताजा हो जाती है कुछ एक प्रसंग को छोड कुल मिलाकर शहर मे आए इस तूफान के बाद कम से कम शहर वासियो को सुरक्षा और शाँती की तो अनुभूति तो होगी ही हमारे सवाददात विकास कुमार ने बताया बदमाश अपनी बाइक पर किसी वारदात को अन्जाम देने के लिए निकला था पर चढता पुलिस के हत्थ फिलहाल उसे उपचार के लिए हस्पताल पुलिस निगरानी भरती किया गया है।

नौजवान भारत सभा के प्रमुख थे भगत सिंह


बिलारी,मुरादाबाद।।तहसील के गांव बहोरनपुर नरौली स्थित प्रेम शांति हायर सेकेंडरी स्कूल  के वंदना प्रहर में क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह की जयंती पर प्रकाश डालते हुए प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह राघव ने कहा कि वह एक युवा क्रांतिकारी और  देशभक्त थे। 27 सितंबर 1907 को पंजाब के गांव बंगा में इनका जन्म हुआ था ।बचपन से ही देश भक्ति इनमे कूट-कूट कर भरी थी । शुक्रवार को बंदना प्रहर में भारतीय क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह के विषय में बताते हुए प्रधानाचार्य विजयपाल सिंह राघव ने कहा कि भगत सिंह एक प्रमुख क्रांतिकारी थे। इन्होंने नौजवान भारत सभा का गठन किया। चंद्रशेखर आजाद व पार्टी के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर भारत की आजादी के लिए अभूतपूर्व साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटिश सरकार का मुकाबला किया । सर्वप्रथम लाहौर में सांडर्स की हत्या और उसके बाद दिल्ली की केंद्रीय संसद सेंट्रल असेंबली में बम विस्फोट करके ब्रिटिश सरकार को खुली चुनौती दी । इन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाई ।23 मार्च 1931 को उनके साथी राजगुरु तथा सुखदेव के साथ लाहौर जेल में फांसी पर लटका दिया गया। तीनों ही भारतीय क्रांतिकारी वंदे मातरम भारत माता की जय बोलते हुए फांसी पर झूल गए।

बिलारी,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिजली टीम पर हमले में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज


बिलारी,मुरादाबाद।। बिलारी के रुस्तम नगर सहसपुर में चेकिंग करने पहुंची बिजली टीम पर जानलेवा हमला करने के मामले में 5 लोगों के खिलाफ बिलारी थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अवर अभियंता सहसपुर विद्युत उपकेंद्र शुभम पांडे की तहरीर पर बड़ी मस्जिद के पास रहने वाले अब्दुल सईद, नईम उल, इस्तकार, अजीमुल, के खिलाफ नामजद वही  एक के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि आरोपितों ने बुधवार को रुस्तम नगर सहसपुर में चेकिंग करने पहुंची बिजली टीम पर जानलेवा हमला कर दिया बिजली टीम ने भागकर बचने का प्रयास किया तो लोगों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। बिजली कर्मचारी जान बचाने के लिए मोहल्ला पासी यान के एक घर में घुस गए जहां महिलाओं ने बिजली कर्मचारियों की जान बचाई थी।

बिलारी,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना वीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शारदीय नवरात्र उत्सव की सौंपी जिम्मेदारियां


बिलारी।। नगर के श्री राम आश्रम काली मंदिर के भजनानंद सत्संग हॉल में हवा करते हुए आश्रम के अध्यक्ष राघवेंद्र शर्मा ने शारदीय नवरात्र उत्सव की जिम्मेदारियां सौंपी। बताया कि 29 सितंबर से 7 अक्टूबर तक प्रतिदिन सुबह 8:00 से 12:30 बजे तक हवन पूजन होगा। मुख्य यजमान समाचार पत्र अभिकर्ता नन्हे राम व पत्नी रामबेटी रहेंगी। इसके अलावा अनेकों लोगों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई बैठक में ठाकुर डंबर सिंह, मोहन लाल शर्मा, अरविंद सक्सेना मनोज शर्मा शिव कुमार गुप्ता स्वामी पूर्णानंद सरस्वती ब्रह्मचारी पांडे विजय पाल सिंह शिव कुमार गुप्ता ग्राम प्रधान कल्याण सिंह नवल किशोर गुप्ता राजेश प्रजापति रामबाबू गुप्ता नवीन सिंगल अवतार गुप्ता बृज रतन प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

बिलारी,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विश्व पर्यटन दिवस मनाने की हुई थी शुरुआत


बिलारी,मुरादाबाद।।बहोरनपुर नरौली स्थित प्रेम शांति हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह राघव ने सामान्य ज्ञान वादन में छात्रों को बताया कि किताबी शिक्षा के साथ साथ व्यवहारिक और सामान्य ज्ञान शिक्षा अति आवश्यक है और बताया कि 27 सितंबर 1980 को विश्व पर्यटन दिवस मनाने की शुरुआत हुई थी और आज के ही दिन गूगल को भी अपना आधिकारिक नाम मिला था ।2006 के बाद से वह अपना अधिकारिक जन्मदिन 27 सितंबर को ही मनाता है। स्वर कोकिला लता मंगेशकर के 90 में जन्म दिवस के विषय में भी बताया और उनके देश के प्रति उपलब्धियों को भी गिनाया। शुक्रवार शुक्रवार को छात्रों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह राघव ने बताया कि आज का दौर प्रतियोगिताओं का दौर है और प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान व्यवहारिक शिक्षा का अध्ययन अति आवश्यक है। इसी उद्देश्य से सामान्य ज्ञान वादन में छात्रों को देश विदेश से संबंधित खबरों से अवगत कराया जाता है। उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र विश्व  पर्यटन संगठन ने 1980 में आज के ही दिन इस दिवस को मनाने की शुरुआत की थी। इसका उद्देश्य विश्व पर्यटन के सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक महत्व के बारे में जागरूक करना है। ट्रैवल और टूरिज्म के क्षेत्र में भी भारत दुनिया में 34 में स्थान पर है। इस अवसर पर मुख्य रूप से शंकरलाल ,आबिद हुसैन, प्रदीप कुमार ,मनोज कुमार,  संध्या राघव, राखी गोस्वामी सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

बिलारी,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

करंट लगने से महिला की मौत


छिबरामऊ,कन्नौज।। रसोई में करंट लगने से महिला गंभीर रूप से झुलस गई उपचार के लिए उसे पति द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहां महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया कोतवाली छिबरामऊ के क्षेत्र ग्राम भाउलपुर कसावा निवासी अजय कुमार  पाल की 32 वर्षीय पत्नी रेखा ने घर में बच्चों को खाना परोस कर किचन में मिक्सी से चने पीसने चली गई पति अजय गोबर डालने के लिए खेतों पर चला गया इसी बीच वह करंट की चपेट में आ गई और जमीन पर गिर पड़ी अजय जब खेतों से लौटकर वापस आया तो उसे उसको जमीन पर पड़ा देखा आनन फानन में उपचार के लिए 100 शैया अस्पताल में गया वहां डाक्टरों  उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया मृतका के दो बच्चे हैं आशिका आयुष पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एंबुलेंस कर्मचारियों की मांगों को किया गया स्वीकार


कन्नौज।। विकासखंड हसेरन में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसेरन में 108 और 102 एंबुलेंस कर्मचारियों ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जगदीश निर्मल को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। आपको  बता दें एंबुलेंस कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे इनकी मांगों में गृह जनपद में नियुक्ति और 8 घंटे की ड्यूटी की जाए तथा अन्य मांगों को जिनको सरकार द्वारा स्वीकार कर लिया गया है कर्मचारी खुशी से झूम उठे इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी श्री निर्मल को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई इस मौके पर डॉ अंकित सिंह और एंबुलेंस कर्मचारी दिनेश दिनेश अंकुल राहुल जितेंद्र एवं सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उपभोक्ताओं पर विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज


कन्नौज।। सौरिख थाना क्षेत्र के विद्युत विभाग की टीम द्वारा विद्युत चोरी एवं बकायेदारों से वसूली के तहत चलाए जा रहे अभियान में विद्युत विभाग की टीम द्वारा बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए थे कटे कनेक्शन को उपभोक्ताओं के द्वारा दोबारा जोड़ा पाया गया इस पर विद्युत विभाग ने राम ने ही पुत्र चेतराम कलेक्टर सिंह पुत्र माही लाल चंद्र प्रकाश पुत्र दुर्विजय सिंह नत्थू सिंह पुत्र मौजी लाल सनकू पुत्र साहब सिंह मान सिंह पुत्र सूरजन सिंह जय राम पुत्र मुकुट सिंह गया प्रसाद पुत्र सदरी लाल छोटे पुत्र साहब सिंह निवासी नंदपुर पोस्ट सरायठेकू  थाना सौरिख के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 138 बी के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुखबिर को दबंग ने जमकर धुना पुलिस ने किया किनारा


विकास कुमार तहसील सदर संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर ।पुलिस की मुखबिरी पड़ी भारी मुखबिर को दबंगों ने जमकर पीटा पुलिस ने नहीं की मुखबिर की शिकायत पर  कार्रवाई लहूलुहान मुखबिर ने रो-रोकर बयां किया अपना दर्द गोविंद नगर पुलिस ने मुखबिर से किया किनारा कई थानों के लिए गुड वर्क कराने का दावा किया।

सामाजिक संगठनों ने ग्लोबल क्लाईमेट सप्ताह के आठवें दिन भी विभिन्न स्थानों पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया


फिरोजाबाद।। पर्यावरण को बचाने की मुहिम में शामिल कई देश और सामाजिक संगठनों ने ग्लोबल क्लाईमेट सप्ताह के आठवें दिन भी विभिन्न स्थानों पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया। विश्व स्तरीय मुहिम के लिए जब रेड टेप मूवमेंट के संस्थापक, सहायक निदेशक बचत/सलाहकार जल शक्ति अभियान फिरोजाबाद एवं पर्यावरण विद प्रभात मिश्र ने हमारे संवाददाता को बताया कि 'हम ग्रेटा के साथ खड़े हैं' और 'बेहतर भविष्य' के लिए बदलाव कर रहे हैं। प्रकृति के बदलाव के लिये हमें क्लाईमेट एक्शन लेना चाहिए। यह परिवर्तन सभी 'नागरिकों' के प्रयासों से ही सम्भव है। हमारा संयुक्त प्रयास ही मानव जनित क्लाइमेट चेंज’ को हरा सकता है। जनपद फिरोजाबाद में सामाजिक कार्यकर्ताओं, बच्चों एवं गणमान्य नागरिकों ने पर्यावरण महोत्सव के अंतर्गत जनआधार कल्याण समिति द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में रेड टेप मूवमेंट की शपथ एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ जनआधार कल्याण समिति के सचिव प्रवीन कुमार शर्मा ने वृक्ष पर रेड फीता बांधकर किया। इस अवसर पर चिराग सोसायटी के निदेशक/बाल कल्याण समिति (CWC) के सदस्य जफर आलम ने उपस्थित सभी गणमान्यों को जल बचाने एवं अधिक पौधरोपण कर उनकी अच्छी तरह से देखरेख करने के लिये प्रेरित किया और पर्यावरण हित में रेड मूवमेंट की शपथ दिलाई तथा बच्चों को चाइल्ड हैल्प लाइन नम्बर 1098 के विषय में भी जागरूक किया आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता नितेश अग्रवाल, विकास बंसल, जनआधार कल्याण समिति के सचिव प्रवीन कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष नाज़िम रसूल, अंकेक्षक विजय वर्मा, गौरव वर्मा, सौरभ अग्रवाल एवं शिक्षक जब्बार अली, ताज़वर फ़ातिमा, फरहान वकील, नीरज कुमार सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाइक सवार युवक को सामने से आ रही एक बेकाबू ईको वेन ने टक्कर मारी


फिरोजाबाद।। उत्तर प्रदेश सरकार, पुलिस प्रशासन एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के उद्देश्य से चलाई जा रही मुहिम उस समय रंग लाई जब बाइक सवार युवक को सामने से आ रही एक बेकाबू ईको वेन ने टक्कर मार दी।बताते चले मामला कोतवाली थाना उत्तर के अंतर्गत रेहना नाले के पास का है जहां बेकाबू ईको वैन की जोरदार टक्कर से बाइक सवार युवक श्याम सुंदर नाले में जा गिरा और सिर नाले की दीवार से टकरा गया लेकिन हेलमेट पहनने की वजह से आज उसके जीवन की सुरक्षा हो सकी जिसके लिए भगवान के साथ साथ मुहिम से जुड़े समस्त लोगों का दिल से धन्यवाद करता हुआ युवक चला गया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, September 27, 2019

सेण्ट जेवियर एकेडमी नाज़ मैरिज होम में "पे माई बिल" विषय पर सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया


फिरोजाबाद।। समावेशी स्वास्थ्य सुरक्षा फ़ोर्म उत्तर प्रदेश के निर्देशन में आक्सफ़ोम इंडिया एवं नव भारतीय नारी विकास समिति ने चिराग सोसायटी फिरोजाबाद  वृहस्पतिवार को सेण्ट जेवियर एकेडमी नाज़ मैरिज होम में "पे माई बिल" विषय पर सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महाराज सिंह ने आयोजित कार्यशाला में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान में सरकार द्वारा स्वास्थ्य सम्बंधित कई योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसमें से आयुष्मान मुख्य है लेकिन जनजागरूकता के अभाव में आम जनता को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ नहीं मिल पाता है। जिला अस्पताल में भी मरीज अपने परिजनों के साथ भटकते हुए नज़र आते हैं यदि सरकार मरीज के स्वास्थ्य पर आने वाले खर्चे को ध्यान में रखते हुए कमजोर व मध्यम आय वर्ग के लोगों के लिए एक ऐसी योजना बनाये जिसका लाभ प्रक्रिया के अंतर्गत सीधे मरीज के बैंक खाते में पहुंचे और उसे किसी भी प्राइवेट चिकित्सक की सेवाएं उपलब्ध हो सके। चिराग सोसायटी के निदेशक जफर आलम ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के अधिकतर जनपदों में संचालित किये जा रहे हैं। हमारा मकसद है कि आम जनता तक सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंचे तथा बीमारी के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवारों को सरकार सीधा लाभ दे। मैंने देखा है कि परिजन अपने मरीज को बचाने के लिए साहूकार के पास अपना मकान, जेवरात आदि गिरवी रख देतें हैं जिसे वह आर्थिक अभाव के चलते छुड़ा नहीं पाते हैं और वह सब कुछ सूदखोरों का हो जाता है। यह एक बडी समस्या है। आर्थिक रूप से कमजोर मरीज गम्भीर बीमारी होने के कारण जब अस्पताल जाता है तो व्यवस्थायें न होने का बहाना बनाकर मरीज को आगरा रैफर कर दिया जाता है। हम सभी सरकार से मांग करते हैं कि वह बीमारी पर होने वाला खर्च सीधा मरीज के खाते में पहुंचाये। कार्यशाला में मुख्य रूप से मौलाना सैयद सादी कासमी, शाहिद अंसारी, अब्दुल वहाब, मोहम्मद इसरार, मोहम्मद वाहिद, शाह खालिद, हाजी हबीब फौजी, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रूबी नाज क्षेत्रों के सामाजिक कार्यकर्ता एवं संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जल संस्थान ने एक दिन मे लीकेज बद करवा दिया,पर छह माह बाद से मुख्य बैराज लाइन टूटी होने से क्षेत्र जलमग्न था



मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । भगवान के घर देर है पर अन्धेर नहीं है।यह कहावत सामयिक तौर पर सही साबित हो रही है इन्दिरानगर निकट राष्ट्र पति आवास के सामने पिछले छः माह से मुख्य बैराज की लाइन टूटी होने से पूरा क्षेत्र जल मग्न था। आनन्द मंगल के महामंत्री ज्ञान प्रकाश अग्रवाल लीकेज सही कराने के लिए स्वयं जल संस्थान से कई बार कह चुके थे। आज जल संस्थान ने ठेकेदार को लगा कर लीकेज सही करा दिया है। बताते चलें इस रोड में नमामी गंगा के तहत जल निगम सीवर लाइन डाल रहा है। जगह जगह टूटी पाइप लाइन व बहते सीवर से लोग पीड़ित रहे हैं। हालाकि काम हो चुका पर सवाल यह उठता है यही काम छह माह पूर्व भी हो सकता था तब जनता उन परेशानियो से तो बच जाती यह कहा जाएगा विभागीय अधिकारी किस कदर लापरवाह रहे । ये कहते हुए कि मीडिया ने जनता के हित साध्य मे अपना पूरा योगदान दिया सायद जरूरत पडी तो आगे भी जनता की समस्या को लेकर आगे भी पूरी निर्भीकता, निर्लिप्त,निस्वार्थ भाव से करता रहेगा।

पेटीएम यूजर्स हो जाए सावधान


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।अगर आप पेटीएम इस्तेमाल करते है तो पूरी तरह सावधान हो जाईए।नौबस्ता थाना के अन्तर्गत यशोदा नगर क्षेत्र के निवासी डाक्टर सुनीत सैनी के पेटीएम एकांउट से 3500 रुपये गायब हो गए जब इसकी जानकारी पीडित को हुई तो पीडित के होश उड़ गए।पीडित के पास कई जगहो से फोन आने लगे कि आपने कार जीती है,जब इसका विरोध पीडित ने किया तो पीडित को धमकाया जाने लगा।पीडित ने मीडिया को बताया कि आज मेरे साथ ये घटना हुई है कल किसी और के साथ भी हो सकती है और न जाने कितने लोग इस घटना का शिकार हो चुके होगे,कृपया जो भी साथी पेटीएम इस्तेमाल करते है तो सावधान हो जाईए।

धर्म की जो रक्षा करता है उसकी रक्षा धर्म ही करता है


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । धर्मो रच्छति रच्छतः रच्छति  प्रकृती से कोई उपर नही प्रकृती गर कुपित हो जाए तो ब्रह्माण्ड  की कोई शक्ति  उसकी रच्छा नही कर सकती अर्थात मनुष्य तन पाकर गुमान मत करे।यह आशीर्वचन जगत गुरू स्वामी रामभद्राचार्य ने शास्त्री नगर के एस्सेल पैलेस मै आयोजित मनुस्मृति का आलोक रामचरितमानस  के मध्यम से कहे  सनातन मन्दिर चेतना सोसाइटी के तत्वावधान मे आयोजित कथा के शुरूआत मे सोसाइटी के सचिव अजय मिश्रा व स्वामी जी के उत्तराधिकारी रामचन्द्रादास ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की अजय जी ने संस्था के माध्यम से जिन मन्दिरों का जीर्णोद्धार हुआ उसका सूचीबद्ध विवरण सार्वजनिक किया जिसका उपस्थित स्वजनो खुले दिल से स्वागत किया। अजय मिश्रा ने महाराज जी द्वारा सुनाई जा रही कथा को विलक्षण  बताया श्री मिश्रा ने बताया महाराज श्री द्वारा लोगो को श्रवण कराई जा रही कथा समाज मे क्रान्ती की सूचक है। इससे पीडित ब्यक्तियो के साथ न्याय होगा सबसे पहला संविधान मीनू ने बनाया था मनुस्मृति का अनुवाद विदेशी लेखक ने किया था जिसने संस्कृती की ठीक से जानकारी न होने के कारण उसने हिन्दू को हिन्दू नही  लिखा आर्य विदेसी बता समाज मे विष घोलने का दुसप्रयोग किया यह कहा ठीक होगा कि मनु द्वारा वर्ण ब्यवस्था को जातिगत आधार देदिया। ब्राह्मण वह है जो समाज को सही दिशा दे क्षेत्री वह जो सदाचरण करा हुआ समाज की रच्छा करे इस मौके भाजपा बिठूर विधायक  अभिजीत सिह  साँगा, विलम्ब से पहुंची काँग्रेस विधायक  प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर,मनोज मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 ने नेशनल बिल्डर अवार्ड से 200 शिक्षक शिक्षिकाएं सम्मानित


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार
कानपूर । रोटरी डिस्ट्रिक् 3110 रागेंद्र स्वरूप ऑडिटोरियम  कानपुर में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे 200 से अधिक शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता  वाइस चांसलर कानपुर यूनिवर्सिटी  ने शिक्षकों  के महत्व पर प्रकाश डालते हुए  उनके द्वारा राष्ट्र निर्माण  के लिए  किए जा रहे  दायित्वों की जमकर सराहना की  जबकि कार्यक्रम मैं अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3110  रोटेरियन किशोर कटरु ने कहा  शिक्षक के महत्व को  कोई भी  देश नकार नहीं सकता है उसके बिना किसी देश का विकास नहीं हो सकता  आज विश्व भर में भारतीय प्रतिभाएं अपना अपना लोहा मनवा रही हैं  कार्यक्रम में  दिनेश चंद्र शुक्ला रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 के वर्ष 20 21 के गवर्नर  शिक्षक विधायक  अरुण पाठक  भी उपस्थित थे  इस कार्यक्रम में  रोटरी क्लब कानपुर  त्रिमूर्ति  द्वारा  नामांकित किए गए  शिक्षकों को भी  सम्मानित किया गया रोटरी क्लब कानपुर एवं रोटरी क्लब कानपुर विनायक श्री इस कार्यक्रम के होस्ट क्लब थे जिसमें की मुख्य रूप से बी पी सिंह डॉ अरविंद सिंह संगीता सचान ,श्रद्धा पांडे, निशा सचान, श्रीमती भावना शर्मा श्रीमती विजय किनार्य ,कुमारी प्रियंका बाजपेई परविता तिवारी ,विवेक मिश्रा, मंजू दुबे विजयकुमार, रीना सिंह ,आशा सचान विष्णु कुमार ,अंजू उपाध्याय    नवनीत कुमार आदि हैं जो कि प्रमुख रूप से आदर्श पब्लिक स्कूल बर्रा  रघुवंश अकादमी बर्रा ,प्राइमरी स्कूल पाली, यूपी   किराना बालिका विद्यालय प्रैग्मा पब्लिक स्कूल, प्रेम लाल इंटर कॉलेज, कर्मयोगी विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, रेलवे की पाठशाला कानपुर सेंट्रल, स्टेशन प्राइमरी स्कूल मथुरा खेड़ा , साईं स्पेशल स्कूल नौबस्ता ,सुभाष चिल्ड्रन  स्कूल  राजीव विहार ,  मेथाडिस्ट स्कूल कैंट ,वी एम मेमोरियल स्कूल बाबू पुरवा कॉलोनी,प्राइमरी स्कूल हलवासिया  पुरवा प्रमुख रूप से शामिल हैं यह जानकारी रोटरी क्लब कानपुर  त्रिमूर्ति  चेयरलिटरेसी  सतीश गुप्ता एवं रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी ने, पूर्व महामंत्री देवेंद्र प्रताप सिंह दी है कार्यक्रम में मैनेजर एसोसिएशन ऑफ स्कूल्स के अध्यक्ष स्कूल के अध्यक्ष श्री आरसी तिवारी तिवारी रोटरी क्लब कानपुर  त्रिमूर्ति की ओर से राजीव कुमार उपाध्याय, प्रमोद शर्मा सोनू क्लब अध्यक्ष कमल कांत तिवारी, पूर्व अध्यक्ष सतीश गुप्ता ,पूर्व महामंत्री देवेंद्र प्रताप सिंह सहित आधा दर्जन सदस्य उपस्थित थे।

तेज रफ्तार ने ली एक और जान


शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। जनपद के ऐरा रोड पर रेहुआ चौराहे से ससरवा जाने वाले मार्ग पर बाइक अनियंत्रित हो खाई में जा गिरी। बताते चले धौराहरा के मोहल्ला जवाहर नगर के रहने वाले जगदीश प्रसाद मौर्य की हुई मौके पर मौत साथ में था भतीजा अशोक मौर्य बाइक चला रहा था। गन्ने की पर्ची के संबंध में जा रहे थे खमरिया की ऐरा मिल कई महीनों से पेमेंट ना होने की वजह से लगा रहे थे मिल के चक्कर हर महीने आने पर टाल रहे थे अधिकारी। तेज रफ्तार ने जान ली।

मानक के अनुरूप कार्य नही कर रही कार्यदायी संस्था


डीह रायबरेली।।  जहां एक ओर प्रदेश सरकार प्रदेश को भ्रस्टाचार मुक्त बनाने के लिए अधिकारियों कर्मचारियों पर नकेल कसने का काम कर रही है वहीं प्रदेश की कुछ कार्यदायी संस्थाएं भ्रस्टाचार में डूबी अपने ही मनमाने ढंग से कार्य करवा रही है मामला डीह क्षेत्र से जुड़ा हुआ है बताते चलें की जहां प्रधानमंत्री सड़क योजना से सुन्दरगंज चौराहे से फुरसतगंज तक 14 किलो मीटर की सड़क चौड़ीकरण का कार्य एक दांयी संस्था करवा रही है सड़क कार्य बहुत धीमी गति होने के चलते लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी तरफ रोखा कस्बा में सड़क के दोनों पटरियों के किनारे नाली निर्माण कार्य मानक विहीन यही कार्यदायी संस्था द्वारा कराया जा रहा है।जो नाली निर्माण हो रहा है उसमे न ही ईंटे गुडवत्ता पूर्ण है और न ही उसमे जिस मसाले का प्रयोग हो रहा है वह भी मानक के अनुरूप नहीं है।जिससे वह नाली किसी भी समय टूट सकती है ठीक उसी प्रकार डीह कस्बे ,और पूरे महाबल ,में दो महीने पहले सड़क उखाड़ दी गयी है  परंतु उसमे गिट्टी डालकर उसपर रोलर न चलाने से सड़क पर बड़े बड़े गढ्ढे हो गए है जिसमे बारिश होने पर पानी भर जाता है  वह भी मानक के अनुरूप नही है और आने जाने वाले राहगीर उन गढ्ढो में गिरकर चोटिल होते है अब देखना यह है कि विभागीय अधिकारी इस पर क्या कार्यवाही करते है ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, September 26, 2019

चंद पैसो की खातिर वन माफिया आये दिन हरे भरे पेड़ो को बना रहे निशाना

साहब!नसीराबाद क्षेत्र में अवैध कटान जोरों पर!जिम्मेदार मौन 

नसीराबाद,रायबबरेली।। एक तरफ जहां प्रदेश सरकार पर्यावरण पर गंभीर होकर वृक्षारोपण पर खासा जोर देकर करोड़ो अरबों रूपये खर्च कर रही है।साथ ही वृक्षारोपण कर लोगों को प्रेरित भी कर रही है।वहीं थानाक्षेत्र में वन माफिया सरकार के सपनों पर आरा चलाने से बाज नही आ रहें है।बतातें चलें कि थानाक्षेत्र में वन माफिया सक्रिय हो खुलेआम हरे भरे पेड़ों को निशाना बना कर हरियाली की वाट लगा रहें है।जहां क्षेत्रीय पुलिस व वन विभाग पूरी तरह से अंजान बने बैठे है।जो अपने आपमें कई तरह के सवाल खड़ा कर रहा है।जिससे वनमाफियाओं के हौंसले बुलंद होते जा रहें है।प्राप्त जानकारी के अनुसार अशरफपुर में मुन्नालाल की बाग के बगल पंडित की बाग में वनमाफियाओं द्वारा हरे महुआ, नीम व चिलवल के पेड़ काट कर जहां पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहें है।जहां थाना क्षेत्र में वन माफियाओं द्वारा आये दिन हरे भरे पेड़ों को निशाना बनाया जा है।वहीं सबसे खास बात यह भी है कि पुलिस विभाग व वन वन विभाग को इसकी भनक तक नही।या यूं कहा जाये कि सब जानते हुये भी अंजान हैं।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सेमरपहा सड़क बनी तालाब,दे रही है मौत को दावत


रायबरेली ।। लालगंज क्षेत्र के सेमरपहा रोड की सड़क बारिश में तो तालाब जैसी दिख जाती है मगर इस सड़क में इतने गड्ढे हैं कि इसमें आए दिन दुर्घटनाएं हो रही। वहीं सरकारी अधिकारी इतने लापरवाह व मदमस्त हो गए हैं कि उन्हें तालाब जैसी सड़के दिखाई नहीं पड़ रही हैं। तभी तो सड़कों में बने गड्ढे अधिकारियों को दिखाई नहीं पड़ रही है। लालगंज नगर पंचायत चौराहा यशपाल कपूर मार्ग व पौसला सेमरपहा गांव के अंदर नेशनल हाईवे की सड़कें पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी हैं।और सड़के पूरी तरह तालाब का रूप ले रही है। बदहाल सड़कों से लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।वही गेगासों, अंबारा, शोभवापुर ,रालपुर, दोसड़का व खजूर गांव की तरफ से लालगंज आने का मार्ग पूरी तरह बदहाल, गढ्डा युक्त, कीचड़ युक्त मार्गो से लोगों को गुजरने  के लिए मजबूरी का सबब बना हुआ है।
वहीं स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से सड़क को ठीक करने की गुहार भी लगाई है ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सफाई कर्मियों का काम कागजों पर सीमित कीचड़ से पटी नालियां हो रहीं जलभराव

  1. स्वच्छ भारत मिशन की उड़ाई जा रही धज्जियां


डीह,रायबरेली।। जहाँ पर प्रदेश की योगी सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए तरह तरह की योजना के माध्यम से लाखों रुपये खर्च करके गांवों को स्वच्छ बनाने का कार्य कर रही है और साफ सफाई करने के लिए गांवों में सफाई कर्मियों की नियुक्ति की गई है लेकिन गाँवों में तैनात सफाई कर्मी केवल कागजों तक ही सीमित हैं अगर क्षेत्र में देखा जाए तो कुछ ही सफाई कर्मी ग्रामपंचायत में तैनात मिलेंगे और बाकी सफाई कर्मी अपना समय बिताने के लिए कस्बे में होटलों पर बैठ कर या ब्लॉक परिसर में बैठ कर बिता रहे  हैं जिससे इस समय बारिश के मौसम में गांवो की नालियां कीचड़ से पटी हैं और बारिश का पानी सड़कों पर भरा है डीह क्षेत्र के कस्बा डीह में अस्पताल रोड से भीरा मोहल्ला से होकर पावर हाउस से टेकरी रोड में मिलने वाले खड़ंजे के बगल में नाली कीचड़ से पाटे होने के कारण खड़ंजे पर पानी भरा है।वंही रामलीला मैदान से पुरानी बाजार से होकर अंसारी मोहल्ला से होकर पी एच सी डीह को एक इंटरलॉकिंग जाती है इस रास्ते के दोनो बगल नाली बनी है लेकिन पुरानी बाजार में दुकानदारों ने नाली को पाट कर अपनी दुकान लगा रखी है जिससे आये दिन इस रास्ते में जाम लगा रहता है यही नही नालियां पटने के कारण रास्ते मे कीचड़ और जलभराव रहता है इसी कीचड़ युक्त रास्ते से लोग बाबा गल्थरेश्वर धाम पूजा करने के लिए भी जाते हैं और मरीज इलाज करवाने पीएचसी जाते है सफाई कर्मियों के इस रवैये से लोगों में रोस व्याप्त है ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाबदर चल रहे अपराधी को अवैध शाश्त्र व जिंदा कारतूस के साथ सलोन पुलिस गिरफ्तार कर भेजा जेल


रायबरेली।। पुलिस अधीक्षक के  निर्देशानुसार जनपद में चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे व्यापक अभियान के तहत दिनांक 26 सितंबर 2019 को थाना सलोन रायबरेली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना के आधार पर जिला बदर अपराधी नफीस घोसी पुत्र बशीर घोसी निवासी घोसी का पुरवा मजरे अशिकाबाद थानां सलोन रायबरेली को बनिया कुंवा थानां सलोन से गिरफ्तार कर लिया गया है जिसकी जमतलाषी कब्जे से 01 अदद तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस  12 बोर बरामद किया गया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

छापा मार पुलिस ने शस्त्रों का भारी जखीरा बरामद किया दो गिरफ्तार

          
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनन्तदेव कुमार जी के सख्त निर्देशन मे घाटमपुर पूलिस ने सागरपुरी मे मुखबिर की निशानदेही पर शस्त्रा निर्माण फैक्ट्री मे  छापा मारा ढेर सारे हथियार बरामद किया मौके पर पकडे गए आरोपियों मै पसवारा,महोबा निवासी रामदास एवं शबरी को रंगेहाथो पकडा गया जिन्हे आर्मसएक्ट मे विरूद्ध कर जेल भेजा।

नंगला स्वरूप में आए नए पंचायत सेक्रेट्री द्वारा विकास कार्य शुरू हुआ


आगरा।।एत्मादपुर के ग्राम पंचायत नगला स्वरूप में पंचायत त सेक्टरी के द्वारा विकास कार्य को तेजी से बढ़ावा दिया और जो पानी की समस्या थी उसके लिए उन्होंने सफाई कर्मचारी ज्ञानचंद व चंद्रगुप्त जी से कहकर नाली की सफाई कराना शुरू कर दिया इस कार्य को देखकर गांव की जनता आशुतोष जी पंचायत सेक्रेटरी से उनके कार्य से बहुत खुश है और कार्य होने की उम्मीद भी पाई जाती है जो उन्होंने कहा उसे तुरंत करके दिखा रहे हैं क्योंकि कल बीता हुआ मीटिंग में आए थे तभी गांव वालों ने उस नाली के बारे में उनसे शिकायत की और कहा नाली का गंदा पानी निकलने से आम  पब्लिक को गांव से निकलने में बहुत बड़ी परेशानी हो रही है  इस बात को गंभीरता से लेते हुए पंचायत सेक्टरी आशुतोष जी ने दूसरे ही दिन नाली पर सफाई कार्य शुरू करा दिया ग्राम पंचायत की जनता का कहना है अधिकारी हो तो ऐसे जो कहते हैं करते भी हैं आशुतोष जी से जनता बहुत खुश है और धन्यवाद देती है

अनिल कुमार सत्संगी एत्मादपुर संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मंच का संचालन करें मीना मंच की बालिकाएं सरिता सिंह


बछरावां रायबरेली।। समग्र शिक्षा अभियान जेंडर इक्विटी के तहत बालिकाओं को मुखर निडर साहसी उत्साही बनाने के उद्देश्य से पांच दिवसीय पपेट एवं थिएटर कार्यशाला जनपद के केजीबीवी बछरावां में विगत 23 सितंबर से संचालित किया जा रहा है आज चौथे दिन राज्य परियोजना कार्यालय से सरिता सिंह राज्य परामर्शी एसएसए तथा सहयोगी यूनिसेफ द्वारा जनपद स्तरीय पपेट एवं थिएटर कार्यशाला का अवलोकन किया उन्होंने केजीबीवी का भी निरीक्षण किया कार्यशाला में खंड शिक्षा अधिकारी बछरावां पदम शेखर मौर्य संदर्भ दाता वार्डन समस्त सुगम करता तथा प्रतिभागी बच्चों ने स्वागत किया उन्होंने कार्यशाला में शामिल बच्चों से पपेट एवं थिएटर के बारे में जानकारी हासिल की बच्चों का उत्साह उनके द्वारा दी गई प्रस्तुति बच्चों के उल्लास उत्साह और उमंग को देखकर प्रभावित हुई उन्होंने कहा कि थिएटर के माध्यम से जो बच्चे अपनी बात कभी भी नहीं कह पाते वे थिएटर और पपेट के द्वारा सशक्त अभिव्यक्ति कर सकते हैं उन्होंने बच्चों को स्वच्छता सुरक्षा शिक्षा स्वास्थ्य के साथ-साथ सामाजिक कुरीतियों से बचने उनका सामना करने समुदाय को जागरूक करने पर बल दिया उन्होंने प्रशिक्षण प्रभारी एसएस पांडे से सशक्त एवं प्रभावशाली मीना मंच के संचालन की बागडोर संभालने के लिए बालिकाओं को आगे लाने की बात कहीं उन्होंने बच्चों उन्होंने बच्चों द्वारा पॉलिथीन का प्रयोग ना करें शौचालय निर्माण उसके प्रयोग आओ स्कूल चले हम जैसे लघु नाटक की सराहना की खंड शिक्षा अधिकारी पदम शेखर मौर्य ने कहा कि विकासखंड के सभी प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मीना मंच का गठन करा कर बच्चों का जीवन कौशल विकास कराया जा रहा है बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन एसएस पांडे ने बताया कि इस कार्यशाला में केजीबीवी मॉडल मीना मंच तथा कई पूर्व माध्यमिक विद्यालय के 30 बालक एवं बालिका शामिल है प्रशिक्षक रिचा गोस्वामी मिथिलेश एवं सहयोगी प्रशिक्षक रुचि लोगानी ने बताया कि सभी प्रकार के पपेट तथा थिएटर रंगमंच पर प्रदर्शन के लिए इनके झिझक को दूर किया गया है इस अवसर पर सभी पावर एंजेल को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया  कार्यशाला में सहयोग वेद प्रकाश शुक्ल नोडल बालिका शिक्षा शीलू पांडे प्रभारी वार्डन पूर्ति द्विवेदी वीरेंद्र कुमारी सीमा कुमारी ममता रानी ज्योति पटेल अनामिका शुक्ला संगीता गौतम शिक्षा दीक्षित सहित अन्य सुगम करता द्वारा किया गया कार्यशाला का संचालन स्वाति रश्मि रिंकी रेनू आराध्या राजनंदनी प्रिया द्वारा संयुक्त रूप से किया गया तथा आभार शालिनी पावर एंजेल द्वारा व्यक्त किया गया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, September 25, 2019

सेंट्रल ज़ोन के 41वें वार्षिक सम्मेलन के अवसर पर उत्तर प्रदेश मेडिकल काउंसिल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम में लगभग 30 शोध पत्र पढ़े जाएंगे


फिरोजाबाद।। इंडियन साइकियाट्रिक सोसाइटी सेंट्रल ज़ोन का 41 वां वार्षिक सम्मेलन होटल जे.पी.पैलेस, आगरा में 27 से 29 सितंबर तक आयोजित किया गया है। जिसमें उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड एवं छत्तीसगढ़ के डॉक्टर प्रतिभाग करेंगे। सेंट्रल ज़ोन के 41वें वार्षिक सम्मेलन के अवसर पर उत्तर प्रदेश मेडिकल काउंसिल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य, सैक्स एवं गम्भीर मानसिक विकारों पर गहन मंथन किया जाएगा तथा विभिन्न मानसिक रोगों पर किये गए शोधों पर लगभग 30 शोध पत्र पढ़े जाएंगे और विशेषज्ञों द्वारा जानकारीयां दी जाएंगी। इसी क्रम में 26 सितंबर को सायं 4 बजे होटल आरेंज, प्रतापपुरा रोड़, आगरा में प्रेस वार्ता का भी आयोजन किया गया है। 

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, September 24, 2019

ग्लोबल स्ट्राइक सप्ताह एवं जनआधार कल्याण समिति के पर्यावरण महोत्सव के अंतर्गत इस्लामियां इण्टर कॉलेज में जनजागरूकता का कार्यक्रम मनाया गया


फिरोजाबाद।। पर्यावरण की रक्षा के लिए विश्व के 90 देशों में ग्लोबल क्लाइमेट स्ट्राइक सप्ताह मनाया जा रहा है। इस जन जागरूकता कार्यक्रम में रेड टेप मूवमेंट व अन्य सामाजिक संगठनों एवं गणमान्य नागरिकों के साथ साथ बच्चे भी शामिल हैं। जनपद फिरोजाबाद में भी ग्लोबल स्ट्राइक सप्ताह एवं जनआधार कल्याण समिति के पर्यावरण महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार को इस्लामियां इण्टर कॉलेज में जनजागरूकता का कार्यक्रम चलाया गया जिसमें रेड टेप मूवमेंट सहित विद्यालय के दिलशाद इलाही, वसीम इलाही, मोहम्मद आजाद, कुमर अशरफ अली, यूनुस मलिक व अन्य शिक्षकगण और बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जनआधार कल्याण समिति के सचिव प्रवीन कुमार शर्मा ने लाल रंग का फीता बांधकर किया और संस्था के उपाध्यक्ष नाज़िम रसूल ने प्रकृति के संरक्षण की शपथ दिलाई।इस अवसर पर इस्लामियां इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य आबाद हुसैन ने जनआधार कल्याण समिति द्वारा पर्यावरण हित में किये जा रहे कार्य की सराहना करते हुए हवा, पानी और मिट्टी की मानव जीवन में आवश्यकता को समझाते हुए अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर उनकी देखभाल करने, वर्षा के जल का संचयन करने तथा पॉलीथिन बैग और धुंए वाले वाहनों का प्रयोग न करने की अपील की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के प्रधानाचार्य आबाद हुसैन सहित जनआधार कल्याण समिति के अंकेक्षक विजय कुमार वर्मा, सदस्य गौरव वर्मा व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चिराग सोसाइटी फिरोजाबाद ने राजकीय बाल गृह स्थित बाल कल्याण समिति के कार्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया


फिरोजाबाद।। चिराग सोसायटी के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश स्वास्थ अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक स्वास्थ सेवाओं की बेहतरी को लेकर चर्चा जारी। समावेशी स्वास्थ्य सुरक्षा फॉर्म (sss  forum) उत्तर प्रदेश, ऑक्सफैम इंडिया तथा नव भारतीय  नारी विकास समिति के निर्देशन में चिराग सोसाइटी फिरोजाबाद ने राजकीय बाल गृह स्थित बाल कल्याण समिति के कार्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों सहित नगर के गणमान्य लोगों ने प्रतिभाग और अपने विचारों को व्यक्त किया। कार्यशाला की अध्यक्षता बाल कल्याण समिति फिरोजाबाद की सदस्य संगीता पाण्डे और संचालन शारिक जहीर ने किया। कार्यशाला में सदभावना वेलफेयर सोसायटी के सचिव निर्भय गुप्ता ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के विषय में बताते हुए कहा कि इन योजनाओं का सीधा लाभ पात्रता की श्रेणी में आने वाले बहुत से कमजोर आय वर्ग के लोगों को नहीं मिल पा रहा है जिसके लिए हम सभी को भी प्रयास करना चाहिए। धर्म गुरु सैय्यद शादी क़ासमी ने स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में चिराग सोसायटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मन्दिर, मस्जिद, गुरद्वारा और चर्च के माध्यम से भी सरकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाते हुए जागरूकता लाई जा सकती है। जनआधार कल्याण समिति के सचिव प्रवीन कुमार शर्मा ने सरकारी अस्पतालों में व्याप्त भ्रष्टाचार और अव्यवस्थाओं पर प्रकाश डालते हुए अस्पताल परिसर के सभी मुख्य स्थानों व कमरों में CCTV कैमरे लगाने और कमजोर व मध्यम आय वर्ग के मरीजों को योजना का प्रपत्रों की जांच के आधार पर सीधा लाभ उसके बैंक के खाते में दिया जाने का सुझाव रखा जिससे मरीज अपना बेहतर इलाज अच्छे से कहीं भी करा सके। कोमल फाउंडेशन के प्रतिनिधि अश्वनी कुमार राजौरिया ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जन जागरूकता लाने हेतु प्रयास किये जाने की बात रखी। यूनीसेफ के प्रतिनिधि संजीव शर्मा ने भी अपने विचार रखते हुए आयुष्मान योजना के विषय में विस्तृत जानकारी दी। शारिक जहीर, मुख्तार आलम, जगजीवन राम व अन्य प्रतिनिधियों ने भी स्वास्थ्य सेवाओं पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूनम सविता, वसीम कमर, नीलम, भारती सोनकर, शाहनवाज, दिलीप शर्मा,फिरदोस अंजुम, जीत चांदना सोहेल अब्बास सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, September 23, 2019

RBSK टीम के सदस्य राजीव कुमार ने रक्तदान कर बचाई मासूम की जान


फिरोजाबाद।। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम के सदस्य राजीव कुमार ने मदनपुर ब्लॉक के गांव मलाहपुर निवासी सुनील की चार साल की बेटी को ऑपरेशन के समय जरूरत पड़ने पर खून देकर जान बचाई।मासूम लक्ष्मी के दिल में  जन्म से ही छेद था लेकिन माता पिता इससे अंजान थे। बीमारी का पता उस समय चला जब जांच के लिए RBSK की टीम गांव में पहुंची। इसका इलाज महंगा तथा परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण RBSK टीम ने लक्ष्मी की जिम्मेदारी ली और उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां गुरुवार को उसका सफल ऑपरेशन हो गया। इस दौरान जरूरत पड़ने पर RBSK टीम के सदस्य राजीव कुमार ने अपना रक्त देकर मासूम बच्ची की जान बचाई। जानकारी होने पर मुख्य चिकिसाधिकारी डॉ. एस.के.दीक्षित व अन्य सदस्यों ने इसके लिए बधाई दी।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सामाजिक समस्याओं के समाधान एवं नये शोधकार्यों के लिये एक अच्छा प्लेटफार्म है राष्ट्रीय बाल विज्ञान



फिरोजाबाद।। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में भारत सरकार का एक दिवसीय कार्यक्रम 27वां राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2019 का जिला स्तरीय आयोजन सोमवार को सिविल लाइन स्थित राजकीय पुस्तकालय में आयोजित किया गया।प्रधानाचार्य/शिक्षकों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का उदघाटन जिलाधिकारी IAS चन्द्रविजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी IAS नेहा जैन, जिला विद्यालय निरीक्षक रीतू गोयल एवं लेखाधिकारी माध्यमिक मदन मोहन ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन अश्वनी कुमार जैन ने किया।मुख्य विकास अधिकारी IAS नेहा जैन ने सभी प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को राष्ट्रीय बाल विज्ञान काँग्रेस के मुख्य विषय स्वच्छ, हरित और स्वस्थ्य राष्ट्र हेतु विज्ञान, तकनीक और नवाचार के बारे में बताते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट प्रदर्शन में कोई मॉडल प्रतिभागियों को नहीं बनाना है।उन्हें एक लघु शोध पत्र लिखकर, पोस्टर एवं सर्वेक्षण के माध्यम से अपनी चुनी हुई समस्या का समाधान करना है। जल कुम्भी के उदाहरण से समझाते हुए जनपद के नवाचार को अच्छे से अच्छे स्तर पर पहुंचाने के लिए कहा।जिलाधिकारी फिरोजाबाद IAS चन्द्र विजय सिंह ने जनपद के समस्त प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को राष्ट्रीय बाल विज्ञान काँग्रेस के उद्देश्य को समझाते हुए कहा कि जन जन में वैज्ञानिक सोच विकसित करना, विज्ञान सीखने एवं उसके उपयोग करने की प्रक्रिया को बच्चों के आसपास के परिवेश, वातावरण एवं पर्यावरण से जोड़ना है। इससे बच्चों को प्राकृतिक नैसर्गिक जिज्ञासा एवं सृजनात्मकता को विकसित करने का अवसर प्रदान करना है। इसमें बच्चे सबसे पहले अपने लघु शोध पत्र में समस्या को चुनते हैं जिसमें बच्चे एक कार्यक्षेत्र के माध्यम से समाज की विभिन्न समस्याओं का समाधान करने के लिए आंकड़े एकत्रित करके विभिन्न प्रयास करते हैं। आज बच्चों के शोध पत्र के माध्यम से समाज की विभिन्न समस्याओं के लिए राष्ट्रीय बाल विज्ञान काँग्रेस एक अच्छा प्लेटफार्म है। जिलाधिकारी ने शिक्षकों से भी ऐसे रिसर्च पेपर बनवाने के लिए निर्देश दिये।जिसमें इस वर्ष के मुख्य विषय के साथ पाँच उपविषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की,उन्होंने  बाँस के उदाहरण देते हुए नवाचार को समझाया।अश्वनी कुमार जैन जिला समन्वयक , जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद ने प्रशिक्षण कार्यशाला में सभी को बताया कि सभी को अपने विद्यालय के विद्यार्थियों के अधिक से अधिक समूह बनाकर www. ncsc-india. in पर जाकर online रजिस्ट्रेशन करने हैं। जिसमें दो समूहों जूनियर वर्ग उम्र 10 से 14 वर्ष एवं सीनियर वर्ग  उम्र 14 से 17 वर्ष के रहेंगे।उम्र का आंकलन 31 दिसंबर 2019 से होगा। राष्ट्रीय बाल विज्ञान काँग्रेस एक शोध आधारित कार्यक्रम है, जिसमें दो विद्यार्थी एक मार्गदर्शक शिक्षक की सहायता से एक टीम बनाकर कार्य करते हैं। इस प्रोजेक्ट प्रदर्शन के लिए विद्यार्थी को चार चीजें आवश्यक है, फ़ाइल, लॉगबुक, सर्वे रिपोर्ट एवम चार चार्ट। सभी अपने प्रारूप पर तैयार किये जाने हैं।श्रीमती रीतू गोयल जी जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से कम से कम पाँच टीम को प्रतिभाग कराने के निर्देश दिए।कार्यक्रम में मुख्य रूप से वित्त एवम लेखाधिकारी माध्यमिक मदन मोहन, अशोक अनुरागी, संजीव यादव, के के यादव, श्रीमती रंजना सहाय, श्रीमती अर्चना मौर्य, प्रशान्त जैन, विशाल गंगवार, सत्यवीर सिंह, भारती शर्मा,कविता, शाहीन अहमद, रेखा गुप्ता, राजकुमार सिंह, कप्तान सिंह, आदि अनेक प्रधानाचार्य एवं शिक्षक उपस्थिति रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, September 22, 2019

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन गंभीर रूप से घायल


बंडा,शाहजहांपुर।। थाना क्षेत्र के पूरनपुर मार्ग पर बाइक व ट्रक की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।  जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के ग्राम सिकरहनियां निवासी सुरेंद्र पुत्र राधेश्याम उम्र लगभग19 वर्ष अपनी बहन सोमवती उम्र लगभग 21वर्ष व पडोस में रहने वाली मधुमिता पुत्री सुरेश उम्र लगभग 18वर्ष के साथ अपनी बाइक से शुक्रवार को लगभग 8बजे पडरिया दलेलपुर जा रहे था।उसी समय पूरनपुर रोड पर कृष्णानंद इंटर कॉलेज के सामने एक ट्रक से ओवरटेक करते समय बाइक ट्रक से टकरा गई।जिससे बाइक सवार तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया। घायलों की हालत को देखते हुए चिकित्सक ने तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

बण्डा,शाहजहाँपुर से अनन्तराम की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, September 21, 2019

रेड़ टेप मूवमेंट एवं सामाजिक संगठनों की पर्यावरण बचाने की मुहिम

विश्व भर में मनाया जा रहा ग्लोबल क्लाईमेट स्ट्राइक सप्ताह


फिरोजाबाद।। ग्लोबल क्लाइमेट स्ट्राइक सप्ताह शुक्रवार से प्रारंभ हुआ जो विश्व में 27 सितंबर तक मनाया जायेगा। पर्यावरण को बचाने की इस मुहिम में विश्व के 90 देशों के लगभग 60 लाख बच्चों सहित गणमान्य नागरिकों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश में कानपुर नगर के हीरालाल खन्ना इण्टर कॉलेज, इटावा एवं जनपद फिरोजाबाद के विभिन्न स्थानों पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें रेड़ टेप मूवमेंट ने भी प्रतिभाग किया। प्राइमरी स्कूल एवं कस्तूरबा गांधी कन्या विद्यालय सिविल लाइन दबरई फिरोजाबाद में बच्चों ने भी छुट्टी के बाद विभिन्न माध्यमों से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और रेड़ टेप मूवमेंट की शपथ ली। जल बचाओ का संदेश देते हुए अलीनगर केंजरा की जलशक्ति कन्याओं ने यह साबित कर दिया कि वह क्लाईमेट गर्ल हैं और पर्यावरण को बचाने के लिए भी कार्य करेंगी। जेल सुप्रीटेंडेंट अकरम खान एवं सामाजिक संस्था कोमल फाऊंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत जिला जेल में 150 से अधिक सजायाफ्ता बंदियों ने भी प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में उपस्थित रेड़ टेप मूवमेंट के संस्थापक, सहायक निदेशक (बचत)/सलाहकार जल शक्ति अभियान फिरोजाबाद एवं पर्यावरण प्रेमी प्रभात मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद कुंवर पंकज सिंह ने जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग एवं निकलने वाली किरणों के दुष्प्रभाव आदि के बारे में विस्तार से समझाया और प्रकृति के संरक्षण के लिये बन्दियों को शपथ दिलाई। कई कैदियों ने कहा कि हम स्वयं को बदलेंगें और जो कुछ भी जेल के अन्दर से पर्यावरण के लिए संभव होगा करेंगे। जब जेल से रिहा होकर बाहर आएंगे तो समाज एवं परिवार वालों को भी जागरूक करेंगे। इस अवसर पर पर्यावरण महोत्सव के अंतर्गत जनआधार कल्याण समिति द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में फिरोजाबाद शहर काज़ी सैय्यद शाहनियाज़ अली ने उपस्थित सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं, आमन्त्रित अतिथिगण एवं गणमान्य नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। इस अवसर पर हस्ताक्षर अभियान का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी ने पर्यावरण हित में शपथ ली। जनआधार कल्याण समिति के सचिव प्रवीन कुमार शर्मा ने वर्ल्ड क्लाईमेट स्ट्राइक सप्ताह की जानकारी देते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं आने वाली भावी पीढ़ियों के लिए उचित कदम उठाने की आवश्यकता है अगर समय रहते हुए हमने ध्यान नहीं दिया तो भविष्य में इसके दुष्परिणाम सामने आएंगे और कई गम्भीर बीमारियों के साथ साथ चर्म रोगों का भी सामना करना पड़ेगा। अतिथि फिरोजाबाद शहर काज़ी सैय्यद शाहनियाज़ अली ने कहा कि पेड़ पौधे हमारी दैनिक जरूरत में शामिल हैं। यही पेड़ पौधे हमें फल, सब्जियां, हरियाली, छांव और हवा देते हैं मगर हमारा ध्यान कम ही इस तरफ जाता है कि हमने पर्यावरण संरक्षण के लिए कितने काम किये हैं इसी वजह से हमारे बीच से हरियाली खत्म होती जा रही है। आज हम ठंडी जगह या हरी भरी जगह पर जाने के लिये टूर बनाते हैं और खूब पैसा भी खर्च करते हैं मगर अपने बीच मौजूद हरे भरे पेड़ पौधों को महत्व नहीं देते हैं जबकि यही पेड़ पौधे कुदरत का नायाब तोहफा हमारी अहम जरूरत है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि अपने आस पास का वातावरण स्वच्छ रखें गन्दगी व कचरा जमा न होने दें तथा प्लास्टिक कैरी बैग व पॉलीथिन का प्रयोग न करें और जहां तक सम्भव हो अधिक से अधिक पौध रोपण कर उनकी अच्छी तरह से देखभाल करें। वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना दक्षिण प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा कि विश्व में धरती का लगभग तीन चौथाई भाग जल से घिरा हुआ है लेकिन 97 फीसद पानी पीने योग्य नहीं है। मात्र तीन फीसद ही पीने योग्य पानी है। इसमें भी दो फीसद पानी ग्लेशियर एवं वर्फ के रूप में है। हमें वर्षा के जल का संरक्षण करने के साथ ही तालाबों को स्वच्छ व सुरक्षित रखने के हर सम्भव प्रयास करना चाहिए। रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, सोक पिट सिस्टम तथा वेस्ट वाटर रिसाइक्लिंग सिस्टम के प्रति लोगों को जागरूक करना चाहिए क्योंकि जल ही जीवन है और प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम पांच पौधे प्रतिवर्ष लगाकर उसके बड़े होने तक विशेष ध्यान रखना चाहिए। रेड़ टेप मूवमेंट के संस्थापक, सहायक निदेशक (बचत)/सलाहकार जल शक्ति अभियान फिरोजाबाद एवं पर्यावरण प्रेमी प्रभात मिश्र ने बताया कि शुक्रवार को ग्लोबल क्लाईमेट स्ट्राइक सप्ताह के अवसर पर जनपद फिरोजाबाद में जो कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं ऐसे विश्व में कहीं भी नहीं हुए। सिर्फ फिरोजाबाद में ही शहर काज़ी, उत्तर प्रदेश पुलिस और जिला जेल में बंदियों ने जलवायु परिवर्तन से लड़ने की शपथ ली है जिसके लिए मैं फिरोजाबाद शहर काज़ी सैय्यद शाहनियाज़ अली, थाना दक्षिण पुलिस, जनआधार कल्याण समिति, कोमल फाऊंडेशन, जिला सुपरिटेंडेंट फिरोजाबाद सहित पूरी टीम को बधाई देता हूं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से फिरोजाबाद शहर काज़ी सैय्यद शाहनियाज़ अली, वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना दक्षिण प्रदीप कुमार चतुर्वेदी, उपनिरीक्षक, चौकी रेलवे स्टेशन नितिन त्यागी, महिला आरक्षी ज्योति यादव, राजेश कुमार, मुख्य आरक्षी चन्द्र प्रकाश, जनआधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष नाज़िम रसूल, प्रचार सचिव कश्मीर सिंह, अंकेक्षक विजय कुमार वर्मा, जनसंपर्क अधिकारी कश्मीर सिंह, राजकुमार शर्मा, सौरभ अग्रवाल, संदीप जैन, निक्की सिंह और भारतीय महिला बाल कल्याण समिति सदस्य पूनम सविता, राधा शँखवार सहित मुहम्मद उमर फारूक, ख़ालिद जमाल सिद्दीकी, मुहम्मद आलिम, मुहम्मद राजू, दिलशाद अली राजू, मुहम्मद जावेद, निराले खां, आफाक हुसैन, हाफ़िज जुबैर, हाफ़िज अशरफ, हाफ़िज शौकत, हाफ़िज रियाज़ व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिकों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। 

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, September 20, 2019

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने विदेशी गुप्तचरों एवं उनके पोषित आतंकवादी संगठनों तथा राष्ट्र विरोधी तत्वों की गतिविधियों पर नियंत्रण" लगाने के उद्देश्य से तिमाही समीक्षा बैठक की


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक खीरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में "विदेशी गुप्तचरों एवं उनके पोषित आतंकवादी संगठनों तथा राष्ट्र विरोधी तत्वों की गतिविधियों पर नियंत्रण" लगाने के उद्देश्य से तिमाही समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस,प्रशासन,वन विभाग व एसएसबी के अधिकारीगण सम्मिलित हुए। बैठक के दौरान निर्धारित विषय से संबंधित विभिन्न बिंदुओं जैसे आतंकवादी घटनाओं को रोकने के उपाय, पड़ोसी राष्ट्रों में होने वाली गतिविधियों का भारत पर प्रभाव, संदिग्धों पर सतर्क दृष्टि, सीमावर्ती क्षेत्र में मादक पदार्थो व अन्य वस्तुओं की तस्करी रोकने के उपायों, पड़ोसी व अन्य संवेदनशील देशों में बार-बार आने जाने वालों की गतिविधियां, होटल, सराय,धर्मशाला में अधिक दिन से रह रहे व्यक्तियों की जानकारी आदि महत्वपूर्ण विषयों पर बाद विचार-विमर्श आवश्यक निर्णय लिए गए।