मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।।मोहम्मदी नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा ने आज एक भेंटवार्ता में बताया की नगर में नालों पर अतिक्रमण होने के कारण नगर की सड़कों आदि पर जल भर जाता है इस समस्या के समाधान हेतु लखनऊ से इंजीनियर आने वाले हैं जो आकर जल्द ही नगर में जलभराव की समस्या का जल्द ही समाधान करेंगे व नाले जहां कहीं भी बंद हैं वह जल्द ही खुलवाये जाएंगे! ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व नगर में एक ढाई वर्षीय बालक के कीचड़,पानी से भरे नाले में गिरकर मौत हो गई थी ,अक्सर बच्चे नालों में गिरते रहते हैं जिनको देखने पर लोगों द्वारा बचा लिया जाता है, बंद नालो व नालों पर पत्थर ना पड़ने के कारण खतरा हर समय बना रहता है थोड़ी सी वर्षा होने पर सड़कों,घरों,व दुकानों में पानी भर जाता है खासकर सबसे व्यस्त रोड श्री हनुमान मंदिर से मदरसा हुसैनिया व तालिब अली चौराहे पर पानी भरने से तो बहुत बुरा हाल हो जाता है कई घंटे तक आवागमन बाधित हो जाता है। नगर पालिका अध्यक्ष ने भरोसा दिलाया है कि इन समस्याओ का समाधान अब शीघ्र होगा ।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment