Translate

Friday, January 12, 2018

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का किया आयोजन

लखीमपुर खीरी। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुआ। कार्यशाला में मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी अमित सिंह बंसल, परियोजना निदेशक रामकृपाल चैधरी, जिला विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह मौजूद रहे कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से संबंधित कार्यशाला का आयोजन का उद्देश्य सभी बेघर परिवारों और कच्चे और टूटे फूटे मकानों में रहने वाले परिवारोें को 2022 तक बुनियादी सुविधाओं से युक्त पक्का मकान उपलब्ध कराना है। उन्होनें कहा कि वर्ष 2011 में हुयी सामाजिक आर्थिक जातिगत सर्वेक्षण के आधार पर जो वरीयता सूची तैयार की गयी है। उन्ही पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित कराया जाना है। उन्होनें प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के बारे में विस्तार से जानकारी दी और सभी को निर्देशित किया कि नियमानुसार पात्र लाभान्वित को ही योजना से लाभान्वित कराये। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी अमित सिंह बसंल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की शुरूआत 01 अप्रैल 2016 से जनपद में हुयी है। जिसके अन्र्तगत पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित कराया जाना है। उन्होनें योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अन्र्तगत 13 पैरामीटर में से किसी एक को भी पूरा करने वाला परिवार स्वतः ही अपात्र हो जाता है। यथा मोटरयुक्त दोपहिया, तिपहिया, चैपहिया वाहन/मछली पकड़ने की नाव, मशीनी तिपहिया/चैपहिया कृषि उपकरण, रू0 पचास हजार अथवा इससे अधिक ऋण सीमा वाले किसान केडिट कार्ड, वह परिवार जिनका कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी हो, सरकार के पास पंजीकृत गैर कृषि उद्यम वाले परिवार, वह परिवार जिनका कोई सदस्य रू0 दस हजार प्रति माह कमा रहा हो, आयकर देने वाला परिवार, व्यवसाय कर देने वाला परिवार, वह परिवार जिसका पास रेफ्रीजिरेटर हो, वह परिवार जिसका पास लैण्ड लाइन फोन हो, ऐसे परिवार जिनके पास ढाई एकड़ या इससे अधिक सिंचित भूमि हो और कम से कम एक सिंचाई उपकरण हो, दो या इससे अधिक फसल वाले मौसम के लिए पांच एकड़ तक जमीन या इससे अधिक सिंचित भूमि हो और वह परिवार जिसके पास 7.5 एकड़ या इससे अधिक भूमि हो और कम से कम एक सिंचाई उपकरण हो। साथ ही उन्होनें योजना के बारे में गहन जानकारी देते हुए पात्र लाभार्थियों को ही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्र्तगत लाभान्वित करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम का संचालन परियोजना निदेशक राम कृपाल चैधरी ने किया। कार्यशाला में परियोजना निदेशक रामकृपाल चैधरी और जिला विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने योजना में बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस मौके पर समस्त खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे। 

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: