जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बछरावाँ रायबरेली । स्वच्छता एवं सफाई तन और मन दोनों को निरोगी रखते हैं। स्वच्छता के द्वारा हम अपने घर व परिवार तथा अगल-बगल के वतावरण को साफ व सुथरा रखकर बीमारियों से मुक्ति पा सकतें है। यह विचार है बछरावां नगर पंचायत के चेयरमैंन शिवेन्द्र सिंह उर्फ रामजी चैधरी के जो उन्होंने कस्बे के विभिन्न स्थानों पर आयोजित डस्टविन वितरण कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि तन की सफाई जहां हजार तरह की बीमारी से मुक्ति लेती है। वहीं मन की सफाई समाज के अन्दर सम्मान दिलाती हैं। जिस तरह हम तन और मन की स्वच्छता के बारे में ध्यान रखते हैं। उसी तरह हमें अपने घर व आस-पास की सफाई रखना जरूरी होता है। उन्होंने कहा कि मौजूदा प्रदेश की व केन्द्रसरकार के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अभियान प्रारम्भ किया गया है। सरकार की मंशा है कि शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ नगर पंचायते व ग्रामीण क्षेत्र भी गन्दगी से मुक्त हो सके । उपस्थित महिलाओं से आग्रह करते हुये रामजी चैधरी ने कहा कि घर की सफाई की जिम्मेदारी महिलाओं की होती है। पूरे दिन का घर का कूड़ा-करकट वह इन प्राप्त कूड़ा दानों में एकत्रित करते रहें। और जब नगर पंचायत की कूड़ा गाड़ी दरवाजे पर आये तो उसमें डाल दें। ऐसा करने से उनका मोहल्ला व नगर स्वच्छ तथा साफ दिखाई देगा। और सैकड़ों बीमारियों से मुक्ति मिल सकेगी। इतना नही निकट भविष्य में जिन घरों मंे शौचालय नही बने हुये है उनमें शौचालय बनवाने का काम भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पहले की अपेक्षा सभासदों के द्वारा सुझाये गये स्थानों पर अलावों की व्यवस्था कर दी गयी है। अगर कहीं यह सुविधा प्राप्त न हो तो वह सीधे उनसे सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने यह भी बताया कि इन लगाये जाने वाले कूड़ादान वितरण शिविरों के अलावां अभी प्रत्येक घर तक कूड़ादान पहुंचाने की प्रक्रिया चलेगी। कार्यक्रम दौरान मुख्यलिपिक श्री वर्मा जी सभासद विनोद कुमार सोनी, ज्ञान सिंह, मयंक रंजन द्विवेदी राम किशोर वर्मा , श्रीमती संजना व कार्यालय के कर्मचारी मोहम्मद समी, मनोज कुमार बंशीलाल, मंशू उपेन्द्र सिंह सहित नगर पंचायत के सभ्रांत लोग भारी संख्या मंे उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment