फिरोजाबाद। डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में शांति व्यवस्था एवं अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि खनन, अवैध शराब या अन्य किसी अवैध कार्य में संलिप्त वाहन के स्वामी के विरुद्ध भी सुसंगत धाराओं में कठोर कार्यवाही प्रस्तावित की जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि अपराध करने के वालो को दंड अवश्य मिलाना चाहिए। उन्होंने पांच वर्ष से अधिक समय से जनपद में लंबित दो मुकदमों के शीघ्र निस्तारण किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि न्यायिक प्रक्रिया में किसी भी पुलिस या प्रशासनिक विभाग के कर्मचारी द्वारा कोई शिथिलता न बरती जाए और नियमों के अंतर्गत कार्यों का निष्पादन समय से किया जाए। यदि किसी मामले में यह पाया गया कि किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही की गयी है तो सम्बंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।डीएम ने एन.डी.पी.एस. मामलों में कठोर कार्यवाही किये जाने के निर्देश के साथ साथ सभी क्षेत्राधिकारियों एवं मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि ऐसे किसी भी मामले की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुँच कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी उदय सिंह ,सभी उपजिलाधिकारी, एस पी ग्रामीण महेंद्र कुमार, एस.पी.ओ., सभी ए.पी.ओ. सहित सभी संबधित प्रशासनिक व न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment