फ़िरोज़ाबाद ।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता मेें नगर निकायों में जनसुविधाओं की समीक्षा बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक के दोैरान जिलाधिकारी ने सभी नगरीय निकायों के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिये कि नगरीय क्षेत्रो में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करें एवं अधिक से अधिक शौचालय निर्माण व उसका उपयोग करने हेतु जनसामान्य को प्रेरित करें जिससे शीघ्र से शीघ्र नगरीय निकाय ओ0डी0एफ0 हों जायें। उन्होने रसूलपुर थाने के सामने गन्दगी को साफ कराकर उसे ग्रीन बेल्ट के रूप में विकसित करने हेतु पौधारोपण के भी निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने सीवर, सफाई-कार्य व कूडा निस्तारण की स्थिति की भी समीक्षा की तथा दलित बस्तियों की साफ-सफाई के विशेष प्रबन्ध किये जाने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने खाली पडें मान्यवर काशीराम काॅलोनी के आवासों को पात्रता के आधार पर आवण्टित करने के निर्देश दियें।ग्रीष्म ऋतु में सम्भावित जल संकट को ग्रीष्म ऋतु से पूर्व ही निस्तारित करने के लियेे कार्य योजना बनाकर रिवोर या ठीक होने वाले नलों की सूचीबद्व करकेे ठीक कराये जाने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने सभी अधिशाषी अधिकारियों को सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों की मदद से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाने के निर्देश दियें। उन्होने होर्डिग लगाते समय उनकी एकरूपता बनाने के लिये उन्हें व्यवस्थित ढंग से लगाने हेतु कहा। इसके लिये नगर निगम को होर्डिग स्थापना के समय उन्हें ठीक प्रकार से लगवाने के निर्देश दियें।
जिलाधिकारी ने प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड के अधिकारियोें को निर्देश दियेे कि वह खुले मे कूडा जलाने वालो और अन्य प्रकार से प्रदूषण फैलाने वालों पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें। इसी प्रकार खाद्य सुरक्षा विभाग सघन चेकिंग चलाकर मानकों के अनुरूप खाद्य पदार्थ न बिक्री करने वालों या मिलावटी एवं दूषित खाद्य पदार्थ बिक्रय करने वालों के विरूद्व कठोर कार्यवाही करें। नगर की ट्रैफिक व्यवस्था मे सुधार एवं व्यवस्थित करने तथा इधर-उधर बिना रूट या गलत तरीके से खडे वाहनों एवं आटो के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश दियें। उन्होने सभी अधिशाषी अधिकारियों को राजस्व में बृद्वि करने तथा जन सामान्य तक जनसुविधायें ठीक प्रकार से पहुचाने के निर्देश दियें।बैठक के दौरान ए0डी0एम0 उदय सिंह, सभी उपजिलाधिकारी, नगरीय निकायों के अधिशाषी अधिकारी तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment