Translate

Friday, January 12, 2018

राजस्व विभाग की टीम ने तालाब को कब्जा मुक्त कराया

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद की तहसील टूंडला में तालाब की जमीन पर दबंगों ने अतिक्रमण कर फसल उगा ली। शिकायत पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने तालाब को कब्जा मुक्त कराया। इस दौरान पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा। बताते चले थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर नगला खार निवासी राजेन्द्र शर्मा के 45 वर्षीय पुत्र अजय कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। परिजनों ने तालाब के समीप ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। इस बात को लेकर गांव के ही लोगों ने राजेन्द्र शर्मा के साथ हाथापाई कर दी थी, जिसकी शिकायत पीड़ित ने ग्राम प्रधान समेत तहसील अधिकारियों से की थी। ग्राम प्रधान रामनिवास ने राजस्व विभाग की टीम से तालाब पर अवैध कब्जा करने की शिकायत की। शिकायत के आधार पर बुधवार को राजस्व विभाग की टीम गांव में पहुंची। टीम ने शिकायत के आधार पर तालाब पर हुए अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया। टीम ने तालाब की भूमि पर उगाई गई फसल को भी नष्ट करा दिया। टीम में राजस्व निरीक्षक सुखदेव सिंह, दिनेश कुमार, आशीष श्रीवास्तव, विष्णुचन्द्र सभी लेखपाल समेत काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
ट्रैक्टर से खींचनी पड़ी पुलिस जीप बुधवार को सलेमपुर नगला खार में तालाब से अवैध कब्जा हटाने गई टीम के सहयोग के लिए राजा का ताल पुलिस चौकी से पुलिस कर्मियों की जीप गांव में गई थी। तभी पुलिस जीप कीचड़ में फंस गई। पुलिसकर्मियों ने धक्का मारकर जीप को निकालने का प्रयास किया लेकिन जीप नहीं निकली। बाद में ट्रैक्टर की सहायता से जीप को बाहर निकाला गया।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: