Translate

Friday, January 12, 2018

सिर्फ औपचारिकता भर रह गया हेलमेट वितरण कार्यक्रम

फ़िरोज़ाबाद।। बुधवार को सिविल लाइन मुख्यालय पर एसएसपी डॉ मनोज कुमार द्वारा निःशुल्क हेलमेट वितरण अभियान महज औपचारिक भर रह गया। ख़ास बात यह रही की कुल बीस हेलमेट बांटे गए उसमे राहगीर मात्र दो चार लोगो को ही मिल पाये। दूसरी बात यह देखने को मिली कि एसएसपी एक ओर हेलमेट लगाने का पाठ पढ़ा रहे थे तो वहीँ बाइक पर पुलिस विभाग के ही अधिकारी बिना हेलमेट लगाकर निकल रहे थे। इस दौरान हेलमेट वितरण संग गुलाब का फूल भी बाइक चालको को दिया गया और उन्हें यह हेलमेट अपनी सुरक्षा के लिए हमेशा लगाए रखने की हिदायत दी गयी। इस दौरान एसएसपी के संग एडीएम उदय सिंह, एसपी सिटी राजेश कुमार, एसपी ग्रामीण महेंद्र कुमार, एआरटीओ परिवर्तन शांतिभूषण पाण्डेय संग पुलिस विभाग के कई अफसर मौजूद रहे। वहीँ कई बाइक सवार सामने से ही तीन सवारियां बिठाकर निकलते रहे और अभियान चलता रहा। एसएसपी ने बताया प्रत्येक बुधवार को यह अभियान चलाया जाएगा। आज कार में सीट बेल्ट न लगाने और हेलमेट न पहनने वालो को जागरूक किया जा रहा है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: