Translate

Saturday, January 13, 2018

अधीनस्थ कर्मचारी ,अपर जिला अधिकारी के खिलाफ धरने पर बैठे

आगरा।। अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति नरेंद्र सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विभाग के कर्मचारियों ने नागरिक आपूर्ति नरेंद्र सिंह की ओर से हो रहे मानसिक शोषण और उत्पीड़न के खिलाफ मानस नगर स्थित ऑफिस पर धरने पर बैठ गए। इतना ही नहीं कर्मचारियों ने अपर जिला अधिकारी नागरिक आपूर्ति नरेंद्र सिंह के विरोध में नारेबाजी भी की और धरने पर बैठे सभी कर्मचारीयों ने साफ़ कर दिया है कि यह धरना अनिश्चितकालीन है और जब तक नागरिक आपूर्ति नरेंद्र सिंह को नहीं हटाया जायेगा धरना जारी रहेगा।धरने पर बैठे आपूर्ति विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि अपर जिला अधिकारी नागरिक आपूर्ति अपने अधीनस्थों के साथ अभद्रता के साथ बातचीत करते है और सभी का मानसिक शोषण करते है जिससे अधीनस्थ कर्मचारी अपना कार्य नहीं कर पाते है।इसकी शिकायत अधीनस्थ कर्मचारियों ने जिलाधिकारी से भी की थी लेकिन उस ज्ञापन पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पायी है।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: