Translate

Saturday, January 13, 2018

तकरीबन 10 कुंतल गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

आगरा। थाना जगदीशपुरा पुलिस को शुक्रवार सुबह एक सफलता मिल गई। तस्करी करके लाए गए तकरीबन 10 कुंतल गांजे की खेप की सूचना के आधार पर जगदीशपुरा पुलिस और एसटीएफ पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन कर 10 कुंटल गांजे के साथ पकड़ लिया । बताते चले थाना जगदीशपुरा पुलिस और एसटीएफ के ज्वाइंट ऑपरेशन में दो गांजा तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। इन गांजा तस्करों के कब्जे से एक डीसीएम गाड़ी और एक स्कोडा गाड़ी को भी कब्जे में लिया गया है । गांजे की कीमत तकरीबन 50 लाख रूपय बताई जा रही है। दरअसल आपको बताते चलें कि थाना जगदीशपुरा पुलिस और एसटीएफ पुलिस को सूचना मिली कि उड़ीसा से दो गांजा तस्कर डीसीएम में 9 कुंडल 73 किलोग्राम गांजा को लेकर आगरा में तस्करी करने आ रहे हैं। इस सूचना पर एसटीएफ और थाना जगदीशपुरा पुलिस ने जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के सुनारी गांव के मोड़ से दोनों गांजा तस्करों को मय गांजे के गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए गांजा तस्कर के नाम विशाल और होशियार बताए गए है। दोनों ही गांजा तस्कर शास्त्रीपुरम इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस दोनों गांजा तस्करों से बारी-बारी से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है।ताजनगरी आगरा वर्षों से नशे की मंडी बन गया है। यहां अवैध शराब की तस्करी अंग्रेजी शराब की तस्करी और अब गांजा तस्करी का मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने जाल बिछा कर दोनों गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी भी कर ली है।

No comments: