फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना मक्खनपुर क्षेत्र में 26 दिसम्बर की सायं दुकान बंद कर घर जाते समय ज्वैलर्स विष्णु गुप्ता की आँखों में मिर्च झोक दो बाइकों पर सवार चार लुटेरे थैला छीन कर लाखो की लूट कर ले गए थे। जिसका खुलासा अभी तक न होने पर सुबह मक्खनपुर के व्यापारी व्यापार मंडल के युवा नगर अध्यक्ष रमाकांत बजाज के निवास सदर बाजार पुलिस चौकी के पास धरने पर बैठ गए। सुबह शिकोहाबाद सीओ संजय रेड्डी आये उन्होंने कहा वे वीआईपी डयूटी में थे हमें कुछ समय दो खुलासा करने को, लेकिन व्यापारियो ने कहा खुलासे के बाद ही हटेंगे धरने से। इसके बाद सायं नगर निगम फ़िरोज़ाबाद मेयर नूतन राठौर पिता मंगल सिंह राठौर के संग धरना स्थल पर मक्खनपुर पहुँची, वहाँ व्यापारियो की बात सुनी और कहा अपराधी जेल जायेंगे वे इस बारे में एसएसपी से भी बात करेंगी, जल्द खुलासा होगा। उस वक्त भी धरना समाप्त नहीं हुआ। वे आश्वासन देकर वहाँ से वापस लौट आयीं। धरना देने वालों में व्यापार मंडल के अध्यक्ष अखिलेश कुमार गुप्ता, भाजपा के पूर्व कोषाध्यक्ष डॉ संदीप गुप्ता, यशवीर गुप्ता, रीतेश गुप्ता, विकल गुप्ता, विजय कुमार, शशि कुमार गुप्ता, महावीर चक, सत्येन्द्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment