एटा।। जनपद के थाना अंबागढ़ क्षेत्र के कैनरा बैंक पर दिन दहाड़े एक युवक से तीन बदमाशों ने मारपीट करके 6000 रुपये लूट लिए युवक रोता चिल्लाता रह गया जिसमें से एक व्यक्ति की पहचान प्रार्थी ने विपेंद्र कुमार पुत्र धनवीर सिंह निवासी जरानी खुर्द कला थाना सकरौली जनपद एटा के रूप में की है जिसकी सूचना पीड़ित ने डायल 100 पर दी जब डायल 100 मौके पर पहुँची तो डायल 100 पीड़ित से यह कह कर चली गयी । बताते चले पीड़ित जितेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय बासदेव निवासी जरानी खुर्द कला थाना अंबागढ़ जनपद एटा थाने पहुँचा और पीड़ित ने तहरीर लिखकर दी है अब देखना यह है कि पुलिस क्या कार्यवाही करती है ।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment