Translate

Monday, January 8, 2018

ऊंचाहार परियोजना फिर से बुलन्दियो को छूएगी - सप्तर्षि रॉय

जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ऊॅचाहार रायबरेली। अपने स्थापना काल से ही विदूत उत्पादन तथा कार्य निष्पादन  के क्षेत्र में अनेकों कीर्तिमान तथा विश्व स्तरीय रेकार्ड बनाने वाली ऊंचाहार विद्युत परियोजना निश्चित रूप से भविष्य में फिर से सुनहरे अतीत को दोहराएगी तथा सम्पूर्ण भारतीय विदूत क्षेत्र में फिर से स्वयम को स्थापित  करेगी। उक्त विचार एनटीपीसी के निदेशक मानवसंसाधन, सप्तर्षि रॉय,ने व्यक्त किए। मानव संसाधन के अलावा कंपनी के वित्त मामलो तथा परियोजनाओं से संबन्धित विभागो का निदेशक स्तर का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे श्री रॉय ने बतौर निदेशक परियोजनाए ऊंचाहार परियोजना का  एक दिवसीय दौरा किया। श्री रॉय ने विद्युत गृह की चालू इकाइयों का निरीक्षण किया तथा 500  मेगावाट की नवनिर्मित विदूयत इकाई परिक्षेत्र का भ्रमण किया। प्लांट का निरीक्षण करने के बाद श्री रॉय ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में श्री रॉय ने विश्वास व्यक्त किया कि ऊंचाहार के कर्मचारियों के कौशल एवं उनकी  परिणामदायी प्रतिभा से बहुत अच्छी तरह परिचित है और उन्हें भरोसा है कि इस परियोजना से सरकार तथा समाज को जो अपेक्षाए  है उसे हासिल करने में टीम ऊंचाहार सफल रहेगी। श्री रॉय ने कहा कि निर्माण से संबन्धित सभी कार्यो को समय से पूरा करे तथा कार्य स्थल पर सुरक्षा संबंधी सभी मानको  को निशित रूप से अमल  में लाएँ ताकि शून्य  दुर्घटना के साथ कार्य  निष्पादन संपादित हो। अपनी यात्रा के दौरान श्री रॉय ने वृक्षारोपण किया। इसके पहले ऊंचाहार पहुंचने पर समूह महाप्रबन्धक राजीव कुमार सिन्हा ने श्री  रॉय सहित अन्य  अधिकारियों का परियोजना कि तरफ से स्वागत किया।  

No comments: