जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
परसदेपुर रायबरेली । नहर की बर्षो से नहीं हुई खुदाई। बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहें किसान। झाड़ी-झंखाण व सिल्ट से पटी पड़ी है माइनर। छतोह विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बारा में डीह रजबहा से निकली बारा माइनर की सफाई तीन साल से नहीं हुई है।बारा माइनर समिति द्वारा कई बार नहर सफाई का प्रस्ताव भेजा गया,जो नहर बिभाग द्वारा आज तक पास नहीं किया गया। पूरी नहर झाड़-झंखाड़ व सिल्ट से पटी पड़ी है।नहर के बीचों-बीच बबूल, गांजा,चिलवल,सरपत आदि कई तरह के पेड़ तैयार हो गये है। पूरी नहर जंगल के रूप तब्दील हो गयी है। किसान बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। डीह रजबहा से निकली बारा माइनर से संबंधित किसान बुद्धू,लहूरी, कमलेश शर्मा, अनारकली, अखिलेश सिंह, बजरंगी, रामनरेश, राम भरोसे, राम सरन आदि सैकड़ों किसानों ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर मांग की है कि बारा माइनर को साफ करवा कर पानी टेल तक पहुंचाया जाए।
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
परसदेपुर रायबरेली । नहर की बर्षो से नहीं हुई खुदाई। बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहें किसान। झाड़ी-झंखाण व सिल्ट से पटी पड़ी है माइनर। छतोह विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बारा में डीह रजबहा से निकली बारा माइनर की सफाई तीन साल से नहीं हुई है।बारा माइनर समिति द्वारा कई बार नहर सफाई का प्रस्ताव भेजा गया,जो नहर बिभाग द्वारा आज तक पास नहीं किया गया। पूरी नहर झाड़-झंखाड़ व सिल्ट से पटी पड़ी है।नहर के बीचों-बीच बबूल, गांजा,चिलवल,सरपत आदि कई तरह के पेड़ तैयार हो गये है। पूरी नहर जंगल के रूप तब्दील हो गयी है। किसान बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। डीह रजबहा से निकली बारा माइनर से संबंधित किसान बुद्धू,लहूरी, कमलेश शर्मा, अनारकली, अखिलेश सिंह, बजरंगी, रामनरेश, राम भरोसे, राम सरन आदि सैकड़ों किसानों ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर मांग की है कि बारा माइनर को साफ करवा कर पानी टेल तक पहुंचाया जाए।
No comments:
Post a Comment