Translate

Monday, January 8, 2018

खाद के लिए किसानो का हँगामा , पुलिस ने संभाला मोर्चा

जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ऊंचाहार रायबरेली  । इफको केंद्र पर खाद के  दाम और खाद की सुलभता को लेकर सोमवार को किसानो ने जमकर हँगामा काटा। जिससे वहाँ पर अफरी तफरी मच गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत किया है। ऊंचाहार नगर के क्रासिंग के पास इफको का आई एफ एफ डी सी कृषक सेवा केंद्र पर उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया , जब किसान अचानक आक्रोशित हो गए और हँगामा करने लगे। मामला यह था कि इस केंद्र पर प्रतिदिन एक ट्रक खाद  आती है इस समय विशेषकर यूरिया खाद की किसानो मे मांग अधिक है। इसलिए एक ट्रक खाद किसानो के लिए पर्याप्त नहीं हो पाती है। इस लिए केंद्र नहीं खुला सोमवार को जब केंद्र खुला तो किसानो की भारी भीड़ जमा हो गयी। हर किसान इस जुगाड़ मे था कि उसे पहले खाद मिल जाए, अन्यथा खाद खत्म हो गयी तो उसे खाली हाथ लौटना पड़ेगा। इसी बात को लेकर अफरा तफरी का माहौल शुरू हुआ। माहौल इतना खराब हो गया कि खाद का वितरण तक बंद कर दिया गया। मामले कि सूचना कोतवाली मे दी गयी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची, और किसी प्रकार किसानो को नियंत्रित किया। उसके बाद खाद का वितरण शुरू हुआ। क्षेत्र के गाँव बीकरगढ़ निवासी राजेन्द्र ने बताया कि हर किसान से प्रति बोरी पाँच रुपये अधिक लिया जा रहा है। मोखरा गाँव के किसान लाल बहादुर ने बताया कि वह चार दिन से खाद के लिए दौड़ रहे है , लेकिन उनको खाद नहीं मिल पायी है। क्षेत्र के गाँव बिकई गाँव निवासी संतोष कुमार का कहना है कि खाद केंद्र से निकालने के नाम पर पाँच रुपये अधिक लिया जाता है। ये दर्द केवर चंद किसानो का नहीं है। इस प्रकार से बड़ी संख्या मे किसान आरोप लगा रहे थे इस मामले मे उपजिलाधिकारी राजेश प्रसाद तिवारी ने बताया कि इस मामले की  जांच कराई जाएगी और किसानो को खाद सुलभ कराया जाएगा।

No comments: