बिना टेंडर काम कराने का आरोप लगाते हुए
हंगामा करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं के
खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश
फीरोजाबाद।। ईद से एक दिन पूर्व सड़क पर पेचवर्क का विरोध कर हंगामा करने वाले भाजपा समर्थकों के खिलाफ डीएम ने निगम की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। विभागीय अधिकारी आदेश को दबाए हुए हैं, लेकिन कार्रवाई से डर रहे हैं। ईद-उल-जुहा से एक दिन पूर्व 25 जून की रात आर्य नगर, गांधी पार्क में नगर निगम द्वारा पेचवर्क कार्य कराया था। इस दौरान एक दर्जन से अधिक भाजपा समर्थकों ने बिना टेंडर काम कराने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और निर्माण कार्य रुकवा दिया था। इस दौरान जेई से अभद्रता भी की गई साथ ही निर्माण सामग्री को फेंक दिया था। जानकारी पर सिटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे और फिर थाना पुलिस को बुला लिया था। पुलिस के पहुंचने पर हंगामा कर रहे भाजपा समर्थक भाग गए थे। डीएम नेहा शर्मा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी थी। सोमवार को जांच आख्या रिपोर्ट भेजी गई, जिस पर डीएम ने हंगामा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश जारी कर दिए। आदेश निगम अधिकारियों के पास आ गये हैं, लेकिन अब तक थाने में तहरीर नहीं दी है। वहीं हंगामे एवं अभद्रता में मुकदमा दर्ज करने संबंधी आदेश की जानकारी से भाजपा समर्थकों में खलबली मच गई है। वे कार्रवाई से बचने के लिए सिफारिशें लगा रहे हैं। इस संबंध में एक्सईएन एसपी मिश्रा का कहना है आदेश की हमें जानकारी नहीं है। अगर आदेश हुए हैं तो कार्रवाई की जाएगी।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment