Translate

Wednesday, July 12, 2017

आंगनबाड़ी केंद्र व प्राथमिक विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय में गन्दगी का अंबार लगा रहता है शौचालय की व्यवस्था भी ठीक नहीं

आंगनबाड़ी केंद्र व प्राथमिक विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय में गन्दगी का अंबार लगा रहता है शौचालय की व्यवस्था भी ठीक नहीं

मोहम्मदी विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत पिपरिया कप्तान, मौठी खेड़ा ,लौकी खेडा, मझिगवाँ , पडसर,  बरखेड़ा रह जनियां ,सुंदरपुर, रामपुर मक्का, आदि गांवो में आंगनबाड़ी केंद्र व प्राथमिक विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय में साफ सफाई की व्यवस्था सुचारु रुप से नहीं हो रही है बरसात के मौसम में विद्यालयों में पानी भरा रहता है बच्चों के पीने योग्य पानी नहीं मिल पा रहा है जो हैंडपंप लगे हुए हैं उनके आसपास गंदगी का अंबार लगा रहता है शौचालय की व्यवस्था भी ठीक नहीं है अध्यापकों से जानकारी करने पर पता चला कि यहां सफाई कर्मी सफाई करने हेतु कभी-कभी ही आता है जिसके चलते छात्र एवम छात्राओं को परेशानी के दौर से गुजरना पड़ रहा है गंदगी के चलते शिक्षा व्यवस्था सुचारु रुप से नहीं चल पा रही है बच्चों की संख्या विद्यालयों में कम से कम ही देखने को मिल रही है वही आंगनवाड़ी केंद्रों का हाल बहुत ही बुरा है आंगनवाडी कार्यकर्ती व सहायिका   आंगनवाड़ी केंद्रों पर कम से कम समय के लिए ही जाती हैं ज्यादातर आंगनबाड़ी केंद्रों में ताला लगा मिलता है ग्रामीणों का कहना है कि आंगनबाड़ी केंद्रों की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जो मुख्य सेविकाएं क्षेत्र में नियुक्त की गई हैं वह भी कभी देखने हेतु नहीं आती है जब कोई शिकायत ग्रामीणों द्वारा की जाती है तो बिना किसी सूचना के वही कागज मंगाकर आंगनवाडी आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर लिया जाता है जनता अपने दर्द को ऐसे ही क्या करती रहती हैं ग्रामीणों ने यह भी बताया कि कई बार उच्च अधिकारियों को इन सारी समस्याओं से अवगत कराया जा चुका है पर अभी तक कोई भी सुधार होता नजर नहीं आ रहा ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इन सभी समस्याओं को देखते हुए इनमें सुधार कराने एवं दोषी व्यक्तियों पर विधिक कार्यवाही कराई जाए ताकि सुधार हो सके।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: