देर सायं ग़ांधी पार्क से हुयी बाइक चोरी
फ़िरोज़ाबाद ।।थाना उत्तर क्षेत्र के गांधी पार्क में टहलने गए एक युवक की आज शाम को समय लगभग 6:45 पर वाहन चोर हीरो सुपर स्प्लेंडर जिसका no. UP 83 J 9975 चुराकर ले गये। पीड़ित हरीश कुमार पुत्र रामवीर अब चोरो के खिलाफ तहरीर देने की तैयारी कर रहा है।
कश्मीर सिंह व्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment