Translate

Wednesday, July 12, 2017

पूरे ओरी गांव में शराबियों के आतंक से ग्रामीण परेशान

पूरे ओरी गांव में शराबियों के आतंक से ग्रामीण परेशान

गांव की कुछ दलित महिलायें कच्ची शराब के धंधे में लिप्त

जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र


लालगंज रायबरेली। क्षेत्र के पूरे ओरी मजरे महाखेड़ा गांव में शराबियों के आतंक से ग्रामीण परेशान है। गांव के कई घरो में बिकने वाली कच्ची शराब के सेवन से कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है। ज्ञात हो कि प्रदेश के कई जनपदो में कच्ची शराब के सेवन से हाल ही में काफी लोगो की जाने जा चुकी है। इसके बावजूद लोग कच्ची शराब के सेवन से बाज नही आ रहे है। क्षेत्र के पूरे ओरी गांव में कई घरो में खुलेआम कच्ची शराब बेची जा रही है। जिसके चलते गांव में प्रतिदिन शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। कई बार अधिक शराब का सेवन कर ये गांव में उत्पात भी मचाते है। जिससे गांव के सभ्य लोगो का जीना दुष्वार हो गया है। गांव में कई बार सख्ती के चलते शराब की बिक्री बंद हो गई थी लेकिन पिछले कुछ समय से यह धंधा फिर जोर पकड़ रहा है। लगभग 500 की आबादी वाले इस गांव में महज आधा दर्जन लोग ही इस धंधे में लगे हुए है जिससे गांव की साख पर बट्टा लग रहा है। गांव में सभी वर्ग व धर्म के लोग आपस में मिलजुलकर रहते है लेकिन दलित वर्ग के कुछ लोग जिसमें प्रमुख रूप से महिलायें सक्रिय है इस अवैध धंधे में लिप्त है। गांव में कच्ची शराब का निर्माण नही होता है लेकिन खीरों थाना क्षेत्र के नंदाखेड़ा व कोतवाली लालगंज क्षेत्र के पूरे गुलाब मजरे सेमरपहा गांव से चोरी छिपे लाकर यहां शराब बेची जाती है। ग्रामीणो ने क्षेत्राधिकारी व कोतवाली प्रभारी से गांव को शराबियों के आतंक से मुक्ति दिलाये जाने की मांग करते हुए इसके व्यापार में लगे लोगो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। जिससे भविष्य की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

No comments: