Translate

Sunday, July 9, 2017

भाजपा विघायक वीर विक्रम सिंह प्रिन्स ने गोवध के दो आरोपियों के बारे में जारी किये चरित्र प्रमाण पत्र को फर्जी बताया

भाजपा विघायक वीर विक्रम सिंह प्रिन्स ने गोवध के दो आरोपियों के बारे में जारी किये चरित्र प्रमाण पत्र को फर्जी बताया

शाहजहाँपुर।। कटरा क्षेत्र के भाजपा विघायक वीर विक्रम सिंह प्रिन्स ने गोवध के दो आरोपियों के बारे में जारी किये चरित्र प्रमाण पत्र को फर्जी बताया है। विधायक ने इस बाबत जिलाधिकारी को पत्र देते हुए अवगत कराया है कि उनके द्वारा ऐसा कोई भी पत्र निर्गत नहीं किया गया है और इस पत्र में फर्जी हस्ताक्षर कर जारी किया गया है। यह पत्र फर्जी है। मेरी छवि को आम जनता में धूमिल किया जा रहा है। बताते चले कि अपर जिलाधिकारी प्रशासन जितेंद्र कुमार शर्मा की अदालत में कुछ दिन पहले गोवध व आपराधिक इतिहास पाये जाने के संबंध में चार आरोपियो को जिला बदर करने के आदेश जारी किये थे जिसमें हबीब पुत्र मककू तथा मोईन पुत्र सईद निवासीगण ग्राम मिल्कीपुर थाना कटरा तहसील तिलहर के गुण्डा एक्ट के मामले में विधायक कटरा के हस्ताक्षर दोनों मुलजिमों के अच्छा चरित्र होने का प्रमाण-पत्र लगाया गया था। जिस सम्बन्ध में विधायक कटरा ने इस बाबत जिलाधिकारी को जानकारी देते फर्जी हस्ताक्षर कर जारी करना बताते हुए निरस्त करने हेतु कहा है। 

No comments: