Translate

Friday, July 7, 2017

फर्जी अधिकारी बनकर दुकानदारो से वसूली करना एक बाबू का भारी पड़ गया

फर्जी अधिकारी बनकर दुकानदारो से वसूली करना एक बाबू का भारी पड़ गया

जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लालगंज।रायबरेली। श्रम विभाग का फर्जी अधिकारी बनकर दुकानदारो से वसूली करना एक बाबू का भारी पड़ गया। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने षंका होने पर आरोपी को बंधक बना लिया तथा विभाग के अधिकारियों को बुलाकर उसकी पहचान कराई तो उसका राज खुल गया। ज्ञात हो कि लालगंज कस्बे में षुक्रवार को साप्ताहिक बंदी होती है। लेकिन अधिकांष दुकाने खुली रहती है। जिसका फायदा उठाते हुए एक युवक कार से अपने एक अन्य साथी के साथ कस्बे के मेंन रोड़ स्थित लक्ष्मी स्वीट हाउस में पहुंच गया। होटल खुला होने के चलते उसने धौस जमाते हुए सुविधा षुल्क की मांग की। होटल मालिक को युवक पर फर्जी होने की आषंका हुई क्योकि कुछ ही समय पूर्व लेबर अधिकारी विनोद कुमार षर्मा हिदायत देकर जा चुके थे। होटल मालिक ने व्यापारियों के सहयोग से फर्जी युवक को बंधक बना लिया तथा व्यापार मंडल के अध्यक्ष विवेक षर्मा सहित भारी संख्या में व्यापारी जमा हो गये। हंगामे की सूचना पाकर लेबर अधिकारी विनोद षर्मा भी मौके पर पहुंच गये तब जाकर युवक की पहचान हो सकी। श्री षर्मा ने बताया कि आरोपी राजेंद्र प्रसाद उनके आफिस में क्लर्क के पद पर तैनात है तथा दूसरा आरोपी वही चपरासी के पद पर तैनात है। आक्रोषित लोगो को अधिकारी ने जब विभागीय कार्यवाही का आष्वासन दिया तब जाकर व्यापारी षांत हुए।

No comments: