Translate

Wednesday, July 5, 2017

सांसद रेखा अरुण वर्मा ने मोहम्मदी तहसील  को ज़िला बनाने तथा उसका नाम अरुणोदय नगर रखने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा

सांसद रेखा अरुण वर्मा ने मोहम्मदी तहसील  को ज़िला बनाने तथा उसका नाम अरुणोदय नगर रखने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा

मोहम्मदी ।। क्षेत्रीय धौरहरा सांसद रेखा अरुण वर्मा ने मोहम्मदी तहसील  को ज़िला बनाने तथा उसका नाम अरुणोदय नगर रखने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा है। सांसद  महोदया  ने पूरी तैयारी कर प्रपत्र भेजे हैं। यह जानकारी मुख्यमंत्री के विशेष सचिव ने अपने पत्राचार से दी हैं। चुनाव प्रचार के दौरान जब मुख्यमंत्री योगी की चुनावी जनसभा हुई थी उसी जन सभा मे विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने मोहम्मदी तहसील को ज़िला बनाने की बात कही थी तथा उसके लिए जी जान लगा कर उसे पूरा कराने की बात भी कही थी। मोहम्मदी को ज़िला बनाने  का प्रस्ताव भेजा जा चुका हैं। स्थानीय नागरिकों,अधिवक्तागणो,सामाजिक,संगठनो,व्यापारी वर्ग  आदि की ओर से बराबर आवाज़ उठाई जाती रही है कि मोहम्मदी तहसील को ज़िला बनाया जाए।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: