Translate

Friday, July 7, 2017

योगी सरकार की पहल से राशन डीलरों की मनमानी पर लगी रोक

योगी सरकार की पहल से राशन डीलरों की मनमानी पर लगी रोक

फ़िरोजाबाद।।योगी सरकार की पहल से राशन डीलरों को वितरण करना पड़ रहा है  ऑनलाइन प्रणाली के अंतर्गत राशन वितरण जिसके अंतर्गत जिस राशन धारक के नाम पर राशन कार्ड होगा उसी का ऑनलाइन प्रणाली के अंतर्गत मशीन पर अंगूठा लगाकर राशन दिया जाएगा  यदि किसी परिस्थिति राशन कार्ड का मुखिया नहीं आता है तो उसके परिवार का अंगूठा लगाकर राशन वितरण किया जाएगा इसी तरह जनपद फिरोजाबाद तहसील  शिकोहाबाद के काजी टोला  राशन डीलर हरचरन   चावला ने ऑनलाइन प्रणाली के अंतर्गत मशीन पर अंगूठा लगवा कर राशन वितरण किया  सर्वेक्षण करने आए प्रदीप कुमार जी ने कहा इस तरह ऑनलाइन प्रणाली से सही राशन धारक को राशन दिया जा रहा है राशन धारक मालती से पूछा गया तो मालती ने कहा यह अच्छी तकनीक है जिससे उन्हीं को राशन दिया जा रहा है जो इसके सही हकदार हैं राशन धारकों ने कहा अब राशन डीलर अपने मनमाने ढंग से राशन वितरण नहीं कर पाएंगे अब उनको जितने लोग राशन ले गए हैं उन्हीं की रिपोर्ट देनी होगी अब बढ़ा-चढ़ाकर रिपोर्ट नहीं कर पाएंगे योगी सरकार ने यह बहुत अच्छी पहल चालू की है।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: