Translate

Tuesday, July 4, 2017

प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकरण काउण्टर का गठन

प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकरण काउण्टर का गठन 

फिरोजाबाद।। उ0प्र0 शासन के निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय में निरीक्षक श्री अफसर हुसैन, प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ, आईजीआरएस, पुलिस कार्यालय जनपद के पर्यवेक्षण में प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकरण काउण्टर का गठन किया गया है, जिसमें उच्चाधिकारियों से प्राप्त आदेशों के क्रम में प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत की जायेगी।
देखने में आ रहा था कि विभिन्न समस्याओं को लेकर पीडित थानों पर मुकदमा पंजीकृत कराने हेतु जाते थे, लेकिन काफी परेशानी के बाद भी थाना पुलिस उनकी प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत करने में हीलाहवाली करती थी, इस कारण पीड़ित को बार-बार थाने के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन शासन की मंशा के अनुरूप प्रदेश के सभी जनपदों की भांति जनपद फिरोजाबाद के पुलिस कार्यालय में भी एक प्रथम सूचना रिपोर्ट काउण्टर खोला गया है जिसका पर्यवेक्षण निरीक्षक श्री अफसर हुसैन को दिया गया है, काउण्टर पर दो आरक्षी जनता की सुविधा के लिये मौजूद रहेगें और उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार तत्काल ही पुलिस कार्यालय में खोले गये प्रथम सूचना रिपोर्ट काउण्टर पर प्रथिमिकी दर्ज कर सम्बन्धित थाने को अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही हेतु प्रेषित करेगें, जिससे पीड़ित को बार-बार इधर-उधर न भटकना पडे़ और उसकी समस्या का समाधान हो सके।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: