कोर्ट के आदेश से हुई एफआईआर दर्ज
एक साल से शातिर युवती व उसके साहियोगी कर रहे थे शोशल मीडिया पर बदनाम ब्लैक मेल
लगभग 2 माह पहले साहियोगियो व गुर्गो से जान से मारने की नियत से चाचा स्वीट हाउस के पास पिटवाया
शाहजहाँपुर। अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र के सम्पादक को झूठे केस में फ़साने की धमकियां और शोशल मीडिया पर बदनाम , ब्लैक मेल करने तथा सम्पादक के फोटो के साथ अश्लील वाक्यो को लिखने वाली शातिर युवती और उसके साहियोगियो के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर संगीन धाराओं में हुई एफआईआर दर्ज़। बताते चले शाहजहाँपुर से प्रकाशित अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र के सम्पादक ने सोशल मीडिया और धमकी तथा मार पीट व अभद्रता के चलते कोर्ट में केस फाइल किया था । सम्पादक ज्ञान प्रकाश ने बताया कि फेसबुक व व्हाट्सअप हैक कर मेरे व परिवार के फोटो एडिट कर गलत ,गन्दे सम्बोधन करना तथा सम्पादक के ऊपर हमला करना जैसे संगीन अपराध गत एक साल से बराबर घटित होते रहे जिसकी शिकायते प्रशासन को दी गयी परन्तु कोई ठोस कार्यवाही न होने के कारण आरोपियों के हौसले बुलंद रहे इसी दौरान एक एन०जी०ओ राष्ट्रीय अपराध खुफिया बल जांच के नाम पर फोन पर धमकियां देता है जिसके दो सदस्यों के खिलाफ शाहजहाँपुर न्यायलय में धोखाधड़ी, ब्लैकमेल का केस विचाराधीन है उसी एन ज़ी ओ का संरक्षण प्राप्त युवती कंचन मिश्रा जोकि मूलरूप से जनपद शाहजहाँपुर रोज़ा आदर्श नगर कालोनी की रहने वाली है उसी के भेजे हुए गुर्गे व रमेश चन्द्र मिश्रा ने जान से मारने की नियत से चाचा स्वीट हाउस सदर बाजार के पास रोक कर सम्पादक ज्ञान प्रकाश को मारने पीटने लगे तभी सम्पादक के दोस्त और राहगीरों ने बीच बचाव कर दिया जिस संबंध में कोर्ट के आदेश पर उपरोक्त अभियुक्तो पर धारा 499, 504, 506, 323 व 66A(b) में मामला दर्ज किया गया और अंत में उन्होंने कहा कि प्रशासन निष्पक्ष विवेचना कर उपरोक्त अभियुक्तो को जेल भेजे ।
No comments:
Post a Comment