अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
खीरों रायबरेली। खीरों थाना क्षेत्र में यू पी 100 की पीआरबी 1760 टीम की सक्रियता के चलते शुक्रवार को गोनामऊ गाँव के पास अवैध कच्ची शराब का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया है। टीम प्रभारी एस के मिश्रा ने बताया कि निर्धारित रूट पर गश्त के दौरान गोनामऊ गाँव के पास पहुंचे थे। तभी सड़क के किनारे भीड़ देखकर गाड़ी रोक दी। गाड़ी रुकने के बाद जैसे ही हम लोग भीड़ की तरफ बढ़े। तभी वहाँ मौजूद महिलाओ व पुरुषो कि भीड़ भागने लगी। मौके पर पहुँचने पर पता चला कि वहाँ पर कई महिलाएं अवैध कच्ची शराब बेंच रही थी। पुलिस को आता देख सभी महिलाए शराब छोडकर मौके से भाग खड़ी हुयी। पुलिस द्वारा बरामद अवैध कच्ची शराब 125 लीटर बताई जा रही है। जिसे कब्जे में ले कर खीरों थाने पहुंचाया जा रहा है। थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि विक्रेता महिलाओं का नाम व पता जानकारी कर मुकदमा दर्जकर कार्यवाही की जाएगी। पुलिस द्वारा अवैध शराब कि बिक्री मे कि गई इस कार्यवाही से क्षेत्र के अवैध शराब कारोबारियों मे हड़कम्प मच गया है।
No comments:
Post a Comment