Translate

Thursday, July 13, 2017

पुलिस ने गाय व बछड़े को मौके से काटने वाले दो कसाई पकड़े

पुलिस ने गाय व बछड़े को मौके से काटने वाले दो कसाई पकड़े
गाय का मांस भी किया बरामद
फ़िरोज़ाबाद। थाना जसराना के गाँव कुशियारी में दो कसाई कल्लू पुत्र शेखावत खान और उसका पुत्र बबलू एक गाय और बछड़े को गाँव के बाहर चोरी छिपे काट रहे थे तभी किसी ने सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर सीओ जसराना संजय वर्मा और एसओ संजय यादव पुलिस बल के साथ पहुँच गए। गाय व् बछड़े को काटने का अपराध करते रंगे हाथ पकड़ लिया। जानकारी होने पर हिन्दू संगठन के लोग भी पहुँच गए। दोनों को थाने लाया गया। जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। बताया गया दोनों काफी समय से आवारा घूमती गाय व बछड़े को पकड़ कर उन्हें काट कर मांस बेचते थे।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: