रैपिड सर्वे का प्रशिक्षण 400 प्रशिक्षर्थियों को दिया गया
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। प्रभारी अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट श्री विनय प्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में रैपिड सर्वे का प्रशिक्षण गाँधी भवन में 400 प्रशिक्षर्थियों को दिया गया।इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट ने नगर पालिका के कर्मचारियों, तहसील के लेखपाल शिक्षा विभाग आदि को निर्देश देते हुए कहा कि नगर निकायों में वार्डवार जनसंख्या के आधार पर सर्वे किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रमुख सचिव नगर विकास अनुभाग एक के आदेशानुसार पूर्व में किये गये रैपिड सर्वे को निरस्त कर अब दोबारा से रैपिड सर्वे का कार्य किया जायेगा। उन्हांेने कहा कि नगर पालिका परिषद शाहजहाँपुर की कुल जनसंख्या के पिछड़े वर्ग के व्यक्तियों की जनसंख्या के अनुपात में पिछड़ी जाति के लिए स्थान आरक्षित किये जाने हैं। उन्होंने कहा कि पिछड़ी जाति के परिवारों की गणना वार्डवार रैपिड सर्वे वार्ड वार किया जायेगा। इस अवसर पर तहसीलदार नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका रोजा टी0सी0 नगर पालिका टी0आई0 नगर पालिका आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment