Translate

Saturday, July 15, 2017

पुलिस ने अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का किया खुलासा,2 अभियुक्त गिरफ़्तार,कई बने और अधबने हथियार बरामद

पुलिस ने अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का किया खुलासा,2 अभियुक्त गिरफ़्तार,कई बने और अधबने हथियार बरामद

फ़िरोज़ाबाद ।। थाना रामगढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी छापामार कार्यवाही में अवैध असलाह बनाने की एक बड़ी फ़ैक्ट्री का ख़ुलासा किया गया है। फैक्ट्री में मौके से 09 अदद पूर्ण निर्मित 0.315 बोर के, 01 अदद 12 बोर का असलाह और 06 अदद आंशिक-निर्मित असलहे बरामद किए गए हैं तथा साथ ही भारी मात्रा में यान्त्रिक उपकरण मौके से मिले हैं। 02 नफ़र अभियुक्तों को मौके से भागते हुए गिरफ़्तार कर लिया गया उधर पुलिस का कहना है कि एक अभियुक्त भागने में सफल रहा जिसकी गिरफ़्तारी शीघ्र कर ली जायेगी।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: