लालगंज हाइवे अटौरा चौकी के पास खड़े ट्रक में जा घुसी रायबरेली डिपो बस 12 लोग हुए घायल
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली । गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के निकट राजू ढाबा के पास खड़े ट्रक में अनियंत्रित होकर रोडवेज बस जाकर लड़ गई । जिसमे सवार एक दर्जन से अधिक यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए| घायल अवस्था मे उन्हें एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल लाया गया| रायबरेली से लालगंज हाईवे पर अटौरा चौकी क्षेत्र के निकट खड़े ट्रक में रायबरेली डिपो की अनियंत्रित बस जा घुसी, जिससे बैठी 1 दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गई| घायलो को गम्भीर अवस्था मे एम्बुलेंस व स्थानीय वाहनों के सहारे जिला अस्पताल पहोचाया गया, जहाँ डॉक्टरों द्वारा घायलो का इलाज चल रहा हैं| घायलो में जनक दुलारी (65), छीटाना (70), परिचालक राम मिलन (50), शत्रुहन (70), सतीश त्रिवेदी (22), बिन्दा,संजय सिंह (35 वर्ष) किशन कुमार,श्यामा , दिलीप ,व रोडवेज कर्मी नीलेश कुमार को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया । वही अन्य कुछ यात्री जिन्हें हल्की चोटे आयी थी उनका उपचार व दवाई देकर उन्हें घर भेजवा दिया गया| सूचना होने पर एस डी एम सदर ने अस्पताल पहुचकर घायलो का हाल चाल जाना, साथ ही निर्देशित किया कि मरीजो की पूरी तरह देख-रेख की जाए व कोई लापरवाही न बरती जाए|
No comments:
Post a Comment