Translate

Saturday, July 1, 2017

जनता का इस बार भी मिला आर्शीवाद तो बहेगी मोहम्मदी में विकास की गंगा दुर्गा मेहरोत्रा

जनता का इस बार भी मिला आर्शीवाद तो बहेगी मोहम्मदी में विकास की गंगा दुर्गा मेहरोत्रा

मोहम्मदी-खीरी। बीते पौचे पांच वर्षो में हमने और उससे पहले के पांच वर्षो मंे हमारे पति को नगर की सम्मानित जनता ने जो जिम्मेदारी सौपी थी उसके अनुरूप बिना किसी भेदभाव के नगर का विकास किया है। प्रधानमंत्री जी का नारा ‘‘सबका साथ-सबका विकास’’ के तहत इन बीते दस वर्षो में काम किया उन पिछड़े वार्डो में जहां कभी विकास की किरण नही पहुची थी वहां की गलियां, सड़को का निर्माण कराया गया। अब नगर की सात मुख्य सड़को का निर्माण 1.37 करोड़ रूपये से कराया जायेगा। नगर के मुख्य मार्गो पर जनरेटर लाईट सुविधा पहले ही की जा चुकीी है अब वार्डो में प्रमुख मार्गो केा भी रोशन करने की योजना है।नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा मेहरोत्रा पूर्व पालिकाध्यक्ष संदीप मेहरात्रा ने पालिका परिसर में अपने चैम्बर में एक विशेष भेट में बात-चीत करते हुए बताया कि इस सत्र के पांच वर्ष पूरे होने को आ गये ।इन दो सत्रो यानि बीते दस वर्षो में नगर में बिना किसी भेद-भाव के विकास कार्य कराये गये। इन बीते वर्षो में र्निवाचित एवं शासनहर सभासद का पूरा सहयोग मिलता रहा। नगर को विकास के रास्ते पर ले जाने के हर सम्भव प्रयास किये गये। दलित एवं अल्पसंख्यक बाहुल्य वार्डो सहित पूरे नगर के पच्चीसो वार्डो में गुणवक्ता पूर्वक निर्माण कार्य कराये गये। नगर भर की नब्बे प्र्रतिशत गलिया ओर सड़के नालियो का समुचित निर्माण कराया गया है। गली-गली विद्युत लाईन बिछवाने का काम किया गया तो पेयजल सुविधा के लिये स्टेण्ड पोस्ट और नल भी लगवाये गये। श्रीमती मेहरोत्रा ने कहा कि उन्होने पालिका आने वाली महिलाओ के कार्यो को त्वरित एवं प्र्रमुखता के साथ निपटाने के प्र्रयास किये वही प्र्रधानमंत्री जी का नारा ‘‘सबका साथ सबका विकास’’ के अन्तर्गत नगर में विकास कराया गया है और इसी नारे के अन्तर्गत नगर की सात सड़को जिसमें हनुमान मन्दिर से पीडी इण्टर कालेज तक, मण्डी समिति गेट से सरैया होते हुए मस्जिद मुरादउल्ला शाह तक, पीडी इण्टर कालेज से डाक्टर माताप्र्रसाद अस्पताल, बड़ा फाटक होते हुए मस्जिद मुरादउल्ला शाह तक, पीडी इण्टर कालेज से नत्थू चैराहे होते हुए शुक्लापुर में चुंगी नम्बर एक बब्ली गुप्ता के मकान तक शाहजहांपुर रोड सिंह द्वारा से तालिबअली चैराहे तक और यही चैराहे से गिरजा शंकर रस्तोगी, सब्जी मण्डी चैराहे तक तथा मुशर्रफ अली के मकान से तालिबअली चैराहे तक यह सभी सातो रोड हाट मिक्स प्लान्ट से बनायी जायेगी। नगर में इस प्र्रकार के रोड पहली बार बनने जा रहे है। जिनके निर्माण पर एक करोड 37 लाख रूपयो की लागत आ रही है। इन मार्गो का निर्माण इस माह के अन्तिम सप्ताह से शुरू हो जायेगा और जून के दूसरे सप्ताह तक पूरा हो जायेगा। एक प्र्रश्न के उत्तर में अध्यक्ष श्रीमती मेहरोत्रा ने कहा कि हमारे तमाम कर्मचारी सेवा निवृत हो गये लेकिन सरकार के द्वारा भर्ती प्रक्र्रिया पर रोक लगी होने के कारण रिक्त पद भरे नही जा सके। चन्द कर्मचारियो के द्वारा 15-15 घण्टे काम कर पत्रावलियो का निस्तारण किया जा रहा है तथा शासन को भी अवगत कराया जाता रहता है। स्टाफ की भारी कमी के उपरान्त भी जनता के कार्य न रूके ऐसे प्र्रयास किये जा रहे है। जनता पूरी तरह संतुष्ट है हमे नगर के हर वर्ग जाति, धर्म का आर्शीवाद भी प्राप्त है। पालिका में जनहित कार्यो के लिये जो भी संसाधन है चाहे वह एम्बुलेन्स हो या पानी टैंकर, मोबाइल शौचालय जिसने मांग की उसे उपलव्ध कराये गये। नगर के वार्डो की गलियो सड़को के निर्माण के बाद इन प्र्रमुख मार्गो को हाट मिक्स से निर्माण का जो हमारा सपना था वह पूरा हो गया। इनका निर्माण 14वा वित्त आयोग तथा राज्य वित्त आयोग से प्राप्त राशि से कराया जा रहा है अगर जनता का आर्शीवाद हम दोनो पर बना रहा तो फिर सेवा करूगी।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: