शाहजहांपुर । थाना कोतवाली के रहने बाले नसरीन पत्नी सलीम के घर मे शादी थी जिसके चलते पांच लाख का कर्जा लेना पड़ा । वही परिजनों का आरोप है की जो रकम मांगी वो नही मिली अब युवक रकम से ज्यादा की मांग कर रहे है। थाना कोतवाली के नसरीन पत्नी सलीम नि०मो० बाला तिराही जिला शाहजहाँपुर की रहने वाली है । प्रार्थिनी के घर पर अक्टूबर 2023 में लड़के की शादी थी जिस कारण उसको पैसे की आवश्यकता थी । प्रार्थिनी के पति ने इमरान उर्फ डब्लू पुत्र इलियास नि० मोहम्मद अली मार्केट मण्डी थाना कोतवाली शाहजहाँपुर से 500000/-रू0 पाँच लाख रू० उधार मांगे थे। तो उक्त लोगों ने एक स्टाम्प पेपर पर लिखा पंढी प्रार्थिनी व उसके पति व उनके भाईयों से करा ली और 3,90,000/-रु० दिये और शेष रकम उसी समय ब्याज के रूप में काट ली। एक माह बाद उपरोक्त लोगों ने रूपयों का तकादा किया तो प्रार्थिनी के पति ने रूपये न होने के कारण प्रार्थिनी का जेबर उपरोक्त लोगों को दे दिया । परन्तु उपरोक्त लोग दबंग एवं अपराधी किस्म के लोग हैं जिस कारण आय दिन प्रार्थिनी के परिवार वालों को परेशान करते रहते और कहते हैं कि तुम लोगो के ऊपर ब्याज का 10,00000/- दस लाख रू०हो गया है। उन्हें दो नही तो हम लोग तुम्हारे घर पर कब्जा कर लेगा। प्रार्थिनी के पति ने कहा कि हमने आपका सारा रूपया पैसा अपना जेबर देकर लौटा दिया है । अब हमारे ऊपर आपका कोई रूपया किसी प्रकार का भी नहीं बनता है।दिनांक 11.02.2024 को दिन के लगभग 4 बजे उपरोक्त लोग तीन अज्ञात लोगों के साथ तमंचा लेकर प्रार्थिनी के घर में घुस आये और प्रार्थिनी व उनके परिवार वालों से मारपीट करके घरेलू सामान गिराने लगे प्रार्थिनी व प्रार्थिनी की बड़ी बहू आतिफा ने सामान फेंकने से रोकना चाहा तो डब्लू ने आतिफा के कपडे खींचकर फाड़ डाले और कहा कि यदि ब्याज के रूपये वापस नहीं मिलेगें तो तुझे मेरी बीबी बनकर रहना पड़ेगा । प्रार्थिनी व परिवार बालों के शोर पर उपरोक्त लोग मां बहन की गदी गदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे और कहा कि पन्द्रह दिन के अन्दर दस लाख रूपया भिजवा देना नही तो तुझे उठा ले जायेगें और तेरे पति को जान से मार डालेगे।
रिपोर्ट - आकाशदीप,शाहजहांपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment