आगरा। नमक की मंडी सर्राफा बाजार में स्थित महल शॉपिंग कांप्लेक्स मंगलवार की शाम को एक दर्दनाक हादसा हुआ। चांदी सफाई के प्लांट में केमिकल गैस रिसाव से दो कारीगरों की मौत हो गई और कारखाना मालिक का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।हादसा मंगलवार की शाम सवा सात बजे के करीब हुआ। जयपुर हाउस निवासी मुरारी लाल वर्मा का महल शॉपिंग कांप्लेक्स में तीसरी मंजिल पर चांदी सफाई का प्लांट है। मंगलवार को कारीगर रवि बरौली अहीर और आकाश सेवला प्लांट में चांदी की सफाई कर रहे थे। मुरारी लाल अपने बेटे अजय वर्मा के साथ कार्यालय में बैठे थे। चांदी की सफाई में कई रसायनों का प्रयोग होता है। कारीगरों द्वारा रसायनों का मिश्रण करने के दौरान तेजी से गैस बनने लगी। इससे कारीगरों और अजय की हालत बिगड़ गई। गैस के प्रभाव से काफी देर तक लोग गैलरी में पड़े कारीगरों के पास जाने का साहस नहीं जुटा सके।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गए और घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी ले गई। वहां रवि और आकाश को मृत घोषित कर दिया गया। अजय की हालत गंभीर है।और उनका इलाज जारी है। पुलिस ने प्लांट से दो कट्टियां बरामद की हैं। जिनकी जांच की जा रही है।
रिपोर्ट : सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment