शाहजहांपुर। बिनोवा सेवा आश्रम शाहजहांपुर में अंतरराष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान अयोध्या संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वाराकराया गया जिसमे कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर श्री रमेश चंद्र जी द्वारा मुख्य अतिथि अवधेश दीक्षित वह श्री रमेश भैया और विमल जी बहन जी को अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत कार्यक्रम तथा उनके आशीर्वचन के उपरांत मुख्य अतिथि श्री अवधेश दीक्षित रमेश भैया विमला बहन जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया ,उत्सव समन्वयक कप्तान सिंह कर्णधार ने बताया कि गगनिका सांस्कृतिक समिति शाहजहांपुर द्वारा पुतुल राम बनवास ,केवट संवाद, साबरी संवाद आदि लीलाओं का मनमोहक व मंत्र मुक्त मंचन किया गया जिसमें दर्शक को अभिभूत हो गए विलुप्त होती कल कठपुतली को जीवन करने के उद्देश्य से इस पुतुल मंचन को दर्शकों ने काफी पसंद किया श्री रमेश भैया जी ने कहा की संस्कृति मंत्री व निर्देशक श्री डॉक्टर लव कुश द्विवेदी जी द्वारा प्रभु श्री राम लीलाओं को जन-जन तक और घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में इस तीन दिवसीय नाट्य उत्सव का जो आयोजन किया जा रहे हैं यह सराहनीय पहल है इस तरीके के सांस्कृतिक कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में होते रहने चाहिए तथा मुख्य अतिथि श्री अवधेश दीक्षित जी ने कहा कि सनातन धर्म जो प्रभु राम के मंदिर का इंतजार कर रहा था आज देश की इच्छाओं को हमारे मुख्यमंत्री जी श्री योगी आदित्यनाथ जी ने अयोध्या में प्रभु राम का भव्य मंदिर का जो निर्माण कराया है उससे हिंदुस्तान की जनता बहुत खुश है और प्रभु राम की लीलाओं जो पुतुल नाटक मंचन किया वो बहुत अच्छा हैं। पुतुल प्रस्तुति में सुनील कुमार वरुण कुमार सुलोचना कारकी नैन सिंह गुंजन दुष्यंत श्रीवास्तव करण कुमार दीपिका रेहान आदि काल करो ने सफल मंचन कर दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया अंत में लखनऊ से पधारे कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर श्री रमेश चंद व विजय सहायक कलाकारों और मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया कल भारत मिलाप की लीला का मंचन किया जाएगा।
ब्यूरो समाचार शाहजहांपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment