शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कृषक उत्पादक संगठनों की कार्यशाला / जनपद स्तरीय मॉनिटरिंग समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक में कृषि प्रौद्योगिकी, सीड सिस्टम, मार्केटिंग एवं एक्सपोर्ट, प्रसंस्करण एवं मूल्यसंवर्धन एवं यू०पी०एफ०पी०ओ० शक्ति पोर्टल पर विस्तार से चर्चा की गयी। डॉ० एन०सी० त्रिपाठी वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र के ने कृषि प्रौद्योगिकी अन्तर्गत विकसित किये गये स्टार्ट अप उन्नतशील कृषि यंत्र, बायोगैस प्लान्ट, कृषि ड्रोन भूमि तथा जल संरक्षण, फार्म मशीनरी आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी। डॉ० सतीश चन्द्र पाठक, जिला कृषि अधिकारी द्वारा सीड सिस्टम अन्तर्गत खाद्यान्न एवं मिलेट्स, तिलहन, दलहन, आदि बीज की उपलब्धता, बीज प्रमाणीकरण, प्रोसेसिंग एवं ग्रेडिंग एवं विपणन विषय पर जानकारी प्रदान की गयी। प्रवीण अवस्थी, मण्डी सचिव, मण्डी समिति रौजा एवं सर्वेश कुमार ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक मण्डी समिति शाहजहाँपुर के द्वारा मार्केटिंग एवं एक्सपोर्ट, अन्तर्गत एक्सपोर्ट लाईसेन्स, डब्ल्यू०टी०ओ० नियम, मार्केटिग सम्बन्धी लाईसेन्स, ट्रान्सपोर्टेशन पर अनुदान पर सरकार द्वारा जारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। राघवेन्द्र सिंह, जिला उद्यान अधिकारी ने प्रसंस्करण एवं मूल्यसम्वर्धन अन्तर्गत दृष्टि योजनान्तर्गत दिये गये सीड प्रोसेसिंग प्लान्ट प्रमाणीकरण संस्था से पंजीकरण, ग्रेडिंग, सीड टेस्टिंग एवं प्रमाणीकरण, मूल्य संवर्धन तथा खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्योग नीति 2023 पर चर्चा की । धीरेन्द्र सिंह उप कृषि निदेशक द्वारा यू०पी०एफ०पी०ओ० शक्ति पोर्टल पर एफ०पी०ओ० के पंजीकरण, डाटा वैलीडेशन, रैंकिंग, एवं ग्रेडिंग मानक तथा पोर्टल के विभिन्न प्रकार के माड्यूल के विषय पर बैठक में कार्यशाला में उपस्थित एफ०पी०ओ० के अध्यक्ष एवं सदस्यों को जानकारी प्रदान की । बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में कृषक उत्पादक संगठन की संख्या को बढ़ाने पर जोर दिय। उन्होने एफ०पी०ओ० को व्यवसायिक रूप देते हुये अधिक से अधिक टिकाऊ बनाये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में फूलो की खेती में भी अधिक सम्भावन्ये है, इच्छुक एफ०पी०ओ० फूलों की खेती पर अपनी एवं शेयर धारकों की आय में अधिक वृद्धि कर सकते है। उन्होने निर्देशित किया कि निकटस्थ जनपदों एवं अच्छा कार्य कर रहे एफ०पी०ओ० के स्थलों पर जनपद के प्रगतिशील एफ०पी०ओ० का भ्रमण कराया जा सकें।
रिपोर्ट : आकाशदीप,शाहजहांपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment