Translate

Tuesday, February 13, 2024

पत्रकारों के साथ कारसेवकों, पुजारियों, कथावाचकों और कांवरियों को भी देंगे बीमा कवर


मोहम्मदी। दिन सोमवार दिनेश सिंह सोमवंशी की अध्यक्षता में संपन्न हुई मीटिंग स्थानीय कार्यालय बवौरी मोहम्मदी में संपन्न हुई मीटिंग जिसमें दिनेश सिंह सोमवंशी ने कहा किसी भी खबर को चलाने से पहले पत्रकार उस खबर की तहक़ीक़ात करले कि सत्य है या असत्य है उस के बाद ही खबर चलायें  अगर किसी ने आपको खबर भेजी है आपके पास साक्ष हैं तो आप खबर चलायें साथ ही संगठन को मजबूत बनाने के लिए विशेष चर्चा हुई आए दिन हो रहे अपराध  इस विषय पर भी चर्चा हुई । दिनेश सिंह सोमवंशी ने कहा कि पत्रकारों पर किसी भी तरीके का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर कोई व्यक्ति आपको बिना वजह की धमकियां दे रहा है और आपके पास साक्ष्य हैं उस पर ऐप्जा संगठन की तरफ से तत्काल एक्शन लिया जाएगा  आपके पास एविडेंस हैं कोई दबंग् व्यक्ति धमकी देता है तो पूरा  संगठन आपके साथ खड़ा है साथ ही साथ हो रहे अवैध कार्य जैसे  समिट्टी खनन व बालू खनन इस पर भी विशेष चर्चा हुई दिनेश सिंह सोमवंशी ने कहा किसी भी पत्रकार पर फर्जी मुकदमा व धामकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी *दिनेश सिंह सोमवंशी की अध्यक्षता में मीटिंग संपन्न हुई  मुख्य अतिथि दिनेश सिंह सोमवंशी तहसील अध्यक्ष.तहसील महामंत्री मुहम्मद हारुन राजा वाहिदी.शिवेंद्र सिंह सोमवंशी तहसील उपाध्यक्ष.महेश श्रीवास्तव तहसील वरिष्ठ उपाध्यक्ष.दिन मोहम्मद सचिव.मोहम्मद इरशाद विशेष सचिव.राम जी कोषाध्यक्ष.बासिद.दिनेश सिंह.जीशान अहमद उर्फ सानू. सहित पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : दीन मोहम्मद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: