Translate

Wednesday, April 1, 2020

नही कर रहे शासन और प्रशासन के निर्देशों का पालन कोटेदार

उन्नाव।। शुक्लागंज' लगातार कर रहे सरकार के नियमों का उल्लंघन जहां एक तरफ सरकार सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए लोगों से 1 मीटर की उचित दूरी बनाय का निर्देश दे रही है वही दूसरी ओर  वार्ड न o 13 सीता राम कॉलोनी कोटेदार संकर कोटेदार रमेश तथा वार्ड नंबर 14 में रहने वाले नौशाद कोटेदार सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं और लोगों की जिंदगियों से खेल रहे। जहा पर लोगो के लिए ना ही गोले बनाये गये न ही उनको दूर दूर खडे होने की हिदायत दी गयी दुसरी तरफ प्रशासन दिन रात एक करके संक्रमण रोकने के प्रयास मे लगा हुआ ऐसे मे ये लोग प्रशासन की मेहनत पर पानी फेर रहे है वही दुसरी तरफ विजय साहू कोटेदार की तरफ से सोशल डिस्टेंडिंग का खास ख्याल रखा गया और लोगो को गोले बना कर उनमे खडे होने की हिदायत दी गयी जिससे संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके ।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: