शाहजहाँपुर।। सरकार की प्राथमिकता में है प्राथमिक शिक्षा और इसके लिए सरकार हर सुख-सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सतत प्रयत्नशील है।जन प्रतिनिधियों एवं बच्चों के अभिभावकों का दायित्व है वे परिषदीय विधालयों में जाकर देखे और अपना पूर्ण सहयोग दे यदि अध्यापक में पढ़ाते नहीं है तो सम्मानजनक तरीके से उनसे कहे।यह बात वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने विकास खण्ड भावलखेड़ा के अंग्रेजी माध्यम के प्राथमिक विधालय जमुही में आई टी सी समूह द्वारा विधालय के बच्चों के लिए फर्नीचर देने पर लोकार्पण समारोह में कहते हुए बताया कि सरकार बच्चों के निःशुल्क एवं अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा के लिए सभी सुविधाएं पाठ्य पुस्तकें, बैग, जूता, मोजा, यूनिफार्म, स्वेटर सहित दोपहर का भोजन, सप्ताह में प्रत्येक सोमवार को एक फल और प्रत्येक बुद्धवार को दूध दे रही हैं साथ ही यदि अभिभावक अपने बच्चे को अंग्रेज़ी माध्यम से पढ़ाना चाहे तो निःशुल्क अंग्रेज़ी माध्यम से पढ़ा सकते हैं। सरकार द्वारा विधालयों को और अधिक सुविधाऐ देने के लिए कायाकल्प योजना चलाई जा रही हैं जिसमें ग्राम प्रधान अपने ग्राम के विधालयों के लिए सभी आवश्यक सुविधाऐ उपलब्ध करवाकर बच्चों को कानवेन्ट विधालय से भी अच्छा बना सकते है। सरकार के प्रयास से परिषदीय विधालय बच्चों के लिए सभी सुविधा सहित स्वच्छ और सुन्दर बन रहे है और अध्यापकों को अपडेट करने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। इसमें सभी अभिभावकों, ग्राम प्रधान सहित सभी जन प्रतिनिधियों को पूर्ण सहयोग करना चाहिए। क्योंकि इन नन्हें मुन्ने बच्चों में बहुत सी प्रतिभाऐं हैं इन बच्चो में देश का उज्जवल भविष्य छिपा हैं। सभी व्यवसायी और स्वंय सेवी संस्थाओ को भी इस कार्य में सहयोग करना चाहिए। आई टी सी समूह द्वारा कई विधालयों में बच्चों के लिए फर्नीचर देकर सराहनीय कार्य किया गया है। सभी अभिभावक, ग्राम प्रधान और जन प्रतिनिधि परिषदीय विधालयों में जाकर देखे और यदि कोई कमी हैं तो अध्यापक से सम्मानजनक तरीके से कहे। कार्यक्रम के दौरान विधालय की छात्रा मुस्कान कश्यप द्वारा अंग्रेज़ी में स्वागत पत्र को पढ़ने पर खन्ना जी द्वारा सराहना की गई। इससे पूर्व मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री खन्ना जी द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया और फीता काट कर फर्नीचर का लोकार्पण किया गया। समारोह में भाजपा के अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शरद कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार, आई टी सी समूह के प्रबन्धक संजय सक्सेना, जिला वितरक संजय सेठी, ग्राम प्रधान ब्रजेश कुमार सिंह,राजकुमार तिवारी, अरविंद त्रिपाठी, परवेज आलम, निधि मिश्र, पूनम दुआ, फरजाना बानो, मानवेन्द्र सिंह सहित सैकड़ों ग्रामवासी थे। कार्यक्रम की आयोजक विधालय की प्रधान अध्यापिका एवं प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रांतीय प्रचार मंत्री अर्चना तिवारी और संचालन जिला मंत्री देवेश बाजपेई ने किया।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment