Translate

Monday, March 2, 2020

ऑल सेंट वार्षिक परीक्षा फल हुआ वितरित

पढ़ाई के साथ-साथ  अच्छे संस्कार भी जरूरी:सीओ सिटी
 बच्चों को दी गई कलात्मक दक्षता : सचिन


शाहजहांपुर । ऑल सेंट स्कूल में वार्षिक  परीक्षा फल का वितरण मुख्य अतिथि सीओ सिटी प्रवीण यादव तथा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश गुप्ता तथा प्रबंधक सचिन बाथम, सुरेंद्र सेठ ,नारायण दास अग्रवाल,व  शशांक कौशिक के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीओ सिटी प्रवीण यादव व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश गुप्ता व प्रबंधक सचिन बाथम के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन पुष्प अर्पित कर किया गया सबसे पहले प्ले ग्रुप कक्षा के छात्र छात्राओं को परीक्षा फल वितरित किया गया जिसमें क्लास प्ले ग्रुप में आदिति एनसी में अनाया केजी में आश ने प्रथम स्थान, कक्षा 1 में रूद्र प्रताप , कक्षा दो में कृतिका कक्षा तीन में ग्रंथ श्रीमाली कक्षा चार में सोमेश श्रीवास्तव कक्षा 4 बी में  आरिफ कक्षा 5 ए में प्रेरणा वर्मा कक्षा पांचवी में साक्षी मिश्रा कक्षा 6 में जैस्मीन पांडे का साथ में श्रेष्ठ श्रीमाली कक्षा 8 में प्रज्ञा गुप्ता प्रथम स्थान पाने में सफल रहे सभी बच्चों को रिपोर्ट कार्ड ब शील्ड प्रदान किए गए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस मौके पर कुछ प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी जिसमें भी पुरस्कार वितरित किए गए। जिसमें  गुड रीडिंग गुड राइटिंग गुड स्पीकिंग मोस्ट रेगुलर मोस्ट ब्राइट चाइल्ड मोस्ट एक्टिव मदर  के लिए पुरस्कृत किया गया । सीओ सिटी प्रवीन यादव ने कहा बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देना भी जरूरी है यदि बच्चे संस्कारित होंगे तो वह अपने गुरुजनों का ,माता-पिता  तथा बड़ों का भी सम्मान करेंगे और देश में उन्नति की ओर अग्रसर भी होंगे विद्यालयों में शिक्षा तो दी जाती है लेकिन यदि संस्कार देने का भी काम अच्छे से हो तो वह एक अच्छे नागरिक बन कर देश का नाम रोशन करेंगे। विद्यालय प्रबंधक सचिन बाथम ने कहा बच्चे देश का भविष्य है इन्हें उचित और अच्छी शिक्षा देना सभी का कर्तव्य है ऑल सेंट स्कूल कम फीस में अच्छी शिक्षा देने का काम कर रहा है स्कूल के द्वारा बच्चों के कलात्मक क्षमता पर ध्यान रखा जाता है ताकि वह अच्छी से अच्छी चीजों के प्रति अपना ज्ञान बढ़ा सकें और अधिक से अधिक ज्ञानार्जन कर भविष्य में उस ज्ञान का प्रयोग कर सकें उन्हें ऐसी तकनीकों के बारे में जानकारी दी जाती है जिससे वे अपनी जनरल नॉलेज को भी बढ़ा सकें। प्रधानाचार्य शेल सक्सेना ने कहा कि बच्चों को आधुनिक शिक्षा देने के काम स्कूल कर रहा है क्योंकि साथ और अपने बच्चों को जो शिक्षा दी जाती है वह उनके पूरे जीवन में काम आती है इसलिए शिक्षकों के द्वारा में शिक्षा देने का प्रयास किया जाता है जिससे वह अपनी अंग्रेजी हिंदी आदि विषयों की अच्छे से तैयारी कर लेते हैं ताकि वह आगामी कक्षाओं में जाते ही अपना अच्छा प्रदर्शन दिखा सके। मंच का संचालन कोऑर्डिनेटर रूचि मेहरोत्रा अनेजा ने किया । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन सचिन बाथम ने सीओ सिटी परवीन यादव को  स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और आभार व्यक्त किया। इस मौके पर संतोष कुमार रस्तोगी ,दीक्षा, नंदनी वर्मा, प्रतिभा राज पाठक, पल्लवी अग्रवाल, साक्षी रस्तोगी ,अपूर्व, रेनू ,मेघा ,रीता ,नेहा ,अलीना , जिया खानम आदि का सहयोग रहा।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: