कानपुर । गंगा टाक्स फोर्स व गंगा सुरक्षा दल के द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय मंधना में शिक्षकों एवं बच्चों व क्षेत्रीय नागरिकों को गंगा स्वच्छता की दिलाई गई शपथ।। गंगा टास्क फोर्स के सूबेदार श्री भगवान चौरसिया जी ने बच्चों को गंगा में फूल व पूजन सामग्री ना डालें शैंपू और साबुन ना लगाएं अगर घाटों पर गंगा जी के किनारे पर फूल पत्ती मूर्तियां पॉलीथिन या कोई भी गंदगी की चीजें पड़ी है उनको उठाकर डस्टबिन में डालें खुद गंगा जी को स्वच्छ बनाएं वह किसी दूसरे को भी रोके गंगा जी में गंदगी ना फैलाएं बच्चों को पेड़ पौधे लगाने की भी नसीहत दी वह तरह-तरह से वृक्षारोपण के तरीके बताएं जिसमें उन्होंने बताया कि एक मिट्टी की गोली बना लें और उसके अंदर बीज रख कर उसको सुखा लें जहां पर हम लोग नहीं पहुंच सकते हैं वहां पर गुलेल द्वारा यह गोली को चला कर वहां पर वृक्षारोपण का तरीका बच्चों को बताया बच्चे यह तरीका देखकर बहुत खुश नजर आए इस दौरान बच्चों ने गंगा को स्वच्छ बनाने व वृक्षारोपण करने की शपथ भी ली वही गंगा सुरक्षा दल के संस्थापक प्रदीप शुक्ला ने मां गंगा पर एकआम जनमानस से छोटी सी अपील की मां गंगा रही पुकार जागो लाल जागो लाल अब सहे न जाए या अत्याचार जागो लाल जागो लाल इसलिए हम सबको मां गंगा की स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर मां गंगा को अविरल व निर्मल बनाना है वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्यामू सिंह ने कहा मां गंगा को बचाने के साथ पर्यावरण बचाने की जरूरत है गंगा में जलीय जीव ही खत्म हो रहा है उसे बचाने की जरूरत है तभी अविरल व निर्मल होंगी मां गंगा प्रधान पति राम कुमार पाल ने भी बच्चों को बताया कि आप लोग जहां रहते हैं अपने अगल-बगल अपने गांव घर अपने स्कूल को भी स्वच्छ बनाएं जिससे होने वाली बीमारियों से भी बचा जा सकता है प्रधानाचार्य शर्मिला अवस्थी ने मां गंगा व पर्यावरण बचाने की अपील के साथ बच्चों एवं उपस्थित सभी को जागरूक किया समस्त विद्यालय स्टाफ के साथ गंगा सुरक्षा दल के सदस्य उपस्थित रहे।
मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समचार पत्र
No comments:
Post a Comment