Translate

Friday, March 6, 2020

प्रशासन द्वारा एसपीओ एवं डिजिटल वॉलेंटियर्स एवं सभी धर्म के नागरिकों के साथ शान्ति समिति की गोष्ठी आयोजित की गयी


शाहजहाँपुर।।  श्रीमती अपर्णा गौतम अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,  श्री दिनेश चंद्र त्रिपाठी  अपर पुलिस अधीक्षक नगर , श्री प्रवीण कुमार क्षेत्राधिकारी नगर एवं  श्री रामसेवक द्विवेदी अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीमती विनीता सिंह एसडीएम  नगर,श्री प्रवेश सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली द्वारा  थाना क्षेत्र कोतवाली के  मोहल्ला सिंजयी के जनता इंटर कॉलेज सरोदी बंगला , छाया कुआं तथा श्री दीपक शुक्ला प्रभारी निरीक्षक  थाना रामचंद्र मिशन के मोहल्ला चमकानी गाड़ी पुरा आदि में व्यापारियों, एसपीओ एवं डिजिटल वॉलेंटियर्स एवं सभी धर्म के नागरिकों के साथ शान्ति समिति की गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमे आगामी होली के त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के सम्बंध में गोष्ठी में सम्मिलित समस्त सम्भ्रांत/गणमान्य नागरिकों से होली पर निकलने वाले बड़े व छोटे लाट साहब के जुलूस को शांतिपूर्ण गन्तव्य तक पहुँचाने , मादक पदार्थों, मादक पेय पदार्थों का सेवन न करने के सम्बंध में हानियों आदि को बताकर , अराजकता फैलाने वाले अराजक तत्वों की जानकारी तत्काल पुलिस को देने हेतु बताया गया तथा सभी से त्यौहार को शांति सौहार्द भाईचारे से मनाने की अपील कर होली की शुभकामनाएं दी गई। सभी नागरिकों द्वारा यह विश्वास दिलाया गया कि हमारे शहर में निकलने वाले जुलूस को हम सभी आपसी भाईचारे से सदैव निकलवाते हैं तथा आपसी सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण तरीके से होली के त्यौहार को बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाते हैं , इस वर्ष भी हम सभी पुलिस एवं प्रशासन का  होली के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए पूरा सहयोग करेंगे।

आशीष कुमार वैश्य जिला क्राइम संवाददाता शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: