Translate

Sunday, March 8, 2020

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीज हो रहे परेशान,भगवान मालिक

         
लालगंज,रायबरेली।। सामुदायिक स्वास्थय केंद्र लालगंज में रविवार को सन्नाटा दिखा, मरीजों के साथ खानापूरी स्वास्थय केंद्र लालगंज में मरीजों को वीगो के लिए भटकना पडा आप को बता दे विभाग से वार्ता के दौरान ज्ञात हुआ कि अस्पताल में वीगो इत्यादि आवश्यक उपचार में सहायक चीजे उपलब्ध ही नही है । इन्ही कारणों के चलते मरीजों को निजी अस्पतालों की शरण में जाना पडता है ।इमरजेन्सी में तैनात डाक्टर एस के सिंह को सरकारी कुर्सी से कम प्रेम है । वह अपने आवास में मरीजों का इलाज करते नजर आ रहे हैं । अस्पताल में मरीजों को जांच लिखने  के दौरान डाक्टर द्वारा बताया जाता है कि कृष्णा पैथालॉजी चले जाओ , जाँच करा लो -- इससे आप समझ सकते हैं कि कमीशन की खुशबू आ रही है और पैथालॉजी वालों को ऐसे डाक्टर मिल जाए तो क्या पूछना उनकी तो बल्ले- बल्ले है ।लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पैथालॉजी का मकडजाल फैला हुआ है और सरकारी डाक्टरों की प्राईवेट फीस वाली दुकानें फल - फूल रही हैं ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: