फिरोजाबाद।। जनता कर्फ्यू जो कि प्रधानमंत्री के द्वारा एक अपील की गई थी जिसका जनता द्वारा ऐसा उदाहरण पेश किया गया जो शायद कभी नहीं हुआ वही देखने में आया बाईपास रोड और बाजार में पुलिस काफी सक्रिय रही और आम जनता अपने अपने घरों में ही रही शाम 5:00 बजे लोगों ने अपने घरों से बालकनी में खड़े होकर छतों पर जाकर थाली संघ घंटा बजाएं कुछ लोगों ने मोबाइल द्वारा शंख और घंटे की ध्वनि भी बजाई लोगों में थाली घंटा बजाने को लेकर एक उत्साह देखने को मिला और इस बात का उन्होंने प्रमाण भी दिया कि हम इस करोना जैसी जंग में देश के प्रधानमंत्री का साथ देंगे
सौरभ अग्रवाल ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment