रायबरेली।। वार्ड नंबर 12 बरवारीपुर गंदगी का पुर इसे कहने मे कोई गलत नहीं होगा यहां पर ग्रामीण आए दिन अपने हाथ से ही नालियों को स्वयं साफ करते हैं यहां ना कोई पर्याप्त कूड़ेदान की व्यवस्था है ना ही नालियों की रखरखाव देखभाल की नालियों में कीड़े बजबजा रहे हैं वहीं वार्ड वासियों का कहना है कि अधिकारी बार-बार आते हैं उनसे जब शिकायत की जाती है साफ सफाई के बारे में तो यह कह कर चले जाते हैं की इस पर जल्द काम होगा नेतागण भी यही काम करते हैं इलेक्शन के समय तो बड़ी-बड़ी बातें करते हैं इलेक्शन निकलने के बाद भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं होती इस बरवारीपुर में ना ही बच्चों को खेलने के लिए कोई पार्क है नहीं यहां पर नालियों की साफ-सफाई की कोई व्यवस्था है और यहां एक समुदायिक केंद्र बना हुआ है जोकि कई वर्षों से खंडहर के रूप में हैं उसमें लोग कूड़े का अंबार लगाने का काम करते हैं कई बार अखबारों के माध्यम से प्रकाशित करने के बावजूद जनपद के आला अधिकारी इस तरफ ध्यान देने की जरूरत तक नहीं समझते है। वैसे यह बरवारीपुर मलिन बस्ती में दर्ज है। बताते चलें वैसे तो रायबरेली एक बीआईपी जनपद है जिसके स्वयं उपमुख्यमंत्री माननीय डॉ दिनेश शर्मा यहां के प्रभारी मंत्री भी हैं लेकिन इसके बावजूद जनपद के कई वार्डों में नाली रोड गंदगी का मामला बना रहता है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment