Translate

Wednesday, March 25, 2020

जिला जज द्वारा कोरोना कॉमबंट कमेटी टीम का किया गया गठन

कमेटी के सदस्यों आदेशों का कड़ाई से करें अनुपालन : जिला जज


रायबरेली।।  मा0 उच्चनायालय इलाहाबाद के आदेशानुसार जनपद में न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों की सहायता के लिए मा0 जनपद न्यायाधीश अनूप कुमार गोयल द्वारा कोरोना वायरस को देखते हुए कोविड 19 एक सहायतार्थ एक टीम व हेल्पलाईन का गठन किया गया है। जो कि न्यायिक अधिकारियो को किसी भी प्रकार की मेडिकल अथवा अन्य आवश्यक सेवाएं, किसी सहायता के लिए टीम के सदस्यों से सम्पर्क करने के लिए कहा गया है। यह टीम 24 x 7 घण्टे मद्द हेतु उपलब्ध रहेंगी। कोरोना कॉमबंट कमेटी टीम में 14 सदस्य नामित किये गये है जिसमें रविन्द्र विक्रम सिंह, प्रथम अपर जिला जज चेयरमेन मो0नं0 9415346103, राम कृपाल तृतीय अपर जिला जज मो0नं0 9415346116, सिद्धार्थ सिंह अपर जिला जज/एफटीसी प्रथम सदस्य मो0नं0 9415346100, नीलिमा सिंह अपर जिला जज/एफटीसी द्वितीय सदस्य मो0नं0 9415346117, पूजा गुप्ता सचिव जिला सेवा प्राधिकरण सदस्य मो0नं0 9453044500, सतीश कुमार श्रीवास्तव मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मो0नं0 9415955368, अवधेश प्रताप सिंह प्रशासनिक अधिकारी मो0नं0 9559962960 टीम के सदस्य नामित है। इसी प्रकार आलोक जयसवाल मुख्य सहायक मो0नं0 9336001091, अनन्त लाल सेन्ट्रल नाजिर मो0नं0 8874368295, विनोद यादव अहलमद मो0नं0 9919329551, खान शमशुल हसन अहलमद मो0नं0 8318707503, राजेन्द्र सोनकर अहलमद/वीआईपी लिपिक मो0नं0 9451773663, साजल शुक्ला दफ्तरी मो0नं0 9795425680 एवं विजय कुमार श्रीवास्तव दफ्तरी 9454333402 सदस्य नामित किये गये है। जिला जज अनूप कुमार गोयल ने कहा कि जिलें में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है कोरोना से किसी को भयभीत नही होने की जरूरत है प्रत्येक दशा में धैर्य व शान्ति व्यवस्था बनाये रखे अफवाहो से दूर रहें। उन्होंने कोरोना कॉमबंट कमेटी टीम के सदस्यों को निर्देश दिये कि जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, जिला पूर्ति अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल, नगर पालिका ईओ आदि से सामान्जस्य बनाकर गठित टीम द्वारा दिये गये आदेशों का कड़ाई से अनुपालन करें। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: