Translate

Wednesday, March 4, 2020

महिला हेल्पलाइन के साथ-साथ स्वयं की जागरूकता एवं सशक्तिकरण से की जा सकती है सुरक्षा संतोष कुमारी


रायबरेली। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जनपद में संचालित सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में पढ़ने वाली बालिकाओं को स्वास्थ्य शिक्षा एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाने के उद्देश्य से पांच दिवसीय जीवन कौशल विकास शिक्षा कार्यक्रम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा के दिशा निर्देशन में 2 मार्च से 6 मार्च 2020 तक सभी केजीबीवी में चलाया जा रहा है आज केजीबीवी राही में महिला थाना अध्यक्ष संतोष कुमारी द्वारा विद्यालय में पहुंचकर बालिकाओं को बालिका सुरक्षा के महत्वपूर्ण टिप्स बताएं उन्होंने कहा कि बालिकाएं स्वयं जागरूक बनकर महिला हेल्पलाइन पुलिस हेल्पलाइन का सदुपयोग कर विषम परिस्थितियों से निपटने में कामयाब हो सकती उन्होंने गुड टच बैड टच क्या करें क्या न करें अच्छे बुरे की पहचान सशक्त एवं प्रभावशाली तरीके अपना बचाव करने के बारे में विधिवत जानकारी दी बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन एस एस पांडे द्वारा बताया गया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं के जीवन कौशल को विकास करना उन्हें प्रभावशाली तरीके से अपनी बात रखने स्वास्थ्य शिक्षा एवं सुरक्षा निर्णय लेने की क्षमता आत्मविश्वास सशक्त एवं मुखर बनाने के लिए जानकारी दी जाएगी जिसमें महिला अधिवक्ता समाजसेवी पुलिस आपदा प्रबंधन के विशेषज्ञों द्वारा इन्हें महत्वपूर्ण बातें बताई जाएगी इस अवसर पर संदर्भ दाता के रूप में रेनू शुक्ला रिचा के अलावा विद्यालय स्टाफ शैलजा वर्मा मोनिता पांडे श्रद्धा श्रीवास्तव प्रीति सावित्री शुभ्रा त्रिवेदी सहित अन्य स्टाफ द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया विद्यालय की पावर एंजेल एवं मीना मंच पदाधिकारियों द्वारा महिला थाना अध्यक्ष के प्रति धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया गया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: